Hindi

सांवली दुल्हन की सूरत पर टिक जाएंगी निगाहें, चुनें ऐसे 6 साड़ी लहंगा

Hindi

पीच कलर का एंब्रॉयडरी लहंगा

सांवली सूरत पर दुल्हन के कौन सा रंग अच्छा लगेगा? अगर आपको इस बात को लेकर कंफ्यूजन है तो आप पीच कलर का एंब्रॉयडरी लहंगा चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी बॉर्डर पिंक साड़ी

आइवरी या क्रीम कलर की साड़ी में पिंक कलर का बॉर्डर सांवली सूरत वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ऐसी साड़ियों के साथ जरी वर्क वाला ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन कलर लहंगा

लाल, पीले, हरे, नीले से हटकर आप शादी के लिए ग्रीन कलर का लहंगा भी चुन सकती हैं। फ्लोरल डिजाइन और नेट वाले लहंगे में आप भी बेहद खूबसूरत दिखेंगी। 

Image credits: Social media
Hindi

गोल्डन लहंगा

जिन लड़कियों का रंग डार्क होता है, उनके ऊपर गोल्डन लहंगा भी खूब अच्छा लगता है। आप सिल्क के लहंगे के बॉर्डर में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क चुनें और साथ में स्लीवलेस ब्लाउज चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी

 रॉयल ब्लू कलर भी डार्क स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप शादी फंक्शन में साड़ी से लगाकर लहंगा के ऑप्शंस चुन सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मेजेंटा पिंक लहंगा

मेजेंटा पिंक कलर शादियों में शुभ माना जाता है और सांवली सूरत वाली लड़कियों पर खिलता है। तो बिना किसी हिचक डिफरेंट कलर के साड़ी लहंगा पहन सज जाएं।

Image credits: Instagram

परांदा लगाकर साड़ी में जमाएं धाक! Wamiqa Gabbi सी पहनें 7 साड़ी

50-60 के बाद भी दिखेंगी गॉर्जियस, स्वैग से पहनें रवीना टंडन से 7 ड्रेस

100Rs में करें होम डेकोर, कम बजट में करें किफायती शॉपिंग

कॉलेज की कहलाएंगी सुंदर कुड़ी! कॉपी करें Shehnaaz Gill से 6 विंटर लुक