ऐश्वर्या शर्मा के 5 फैंसी ब्लाउज, न्यूली मैरिड बनवाएं ये डिजाइंस
Other Lifestyle Nov 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
5 फैंसी ब्लाउज डिजाइंस
नई शादी के बाद हर लड़की चाहती है कि उसकी हर लुक में एक खास चमक दिखे। ऐश्वर्या शर्मा से इंस्पायर्ड 5 फैंसी ब्लाउज डिजाइंस, जिन्हें आप शादी के बाद के फंक्शन में पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन कॉर्सेट फैंसी ब्लाउज
मेहंदी या रिशेप्शन के लिए गोल्डन कॉर्सेट फैंसी ब्लाउज ट्राई करें। इसे प्लेन और मैटलिक शेड में चुनें। बिना वर्क के भी ये ब्लिंगी लेकिन एलिगेंट लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज
फेस्टिव सीजन में ऐश्वर्या की तरह नूडल स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज काफी स्टनिंग लगता है। बैक पर डोरी और टसल लगवाकर इसे और खूबसूरत बना सकती हैं।
Image credits: AishwaryaSharma@instagram
Hindi
फ्लोवर प्रिंटेड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
कांचीवरम, सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ ऐसा फ्लोवर प्रिंटेड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज शानदार कॉम्बिनेशन देगा। न्यू ब्राइड्स के लिए यह एक ग्लोइंग ट्रेडिशनल स्टेटमेंट पीस बन जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
फुल बैलून स्लीव ब्लाउज
फुल बैलून स्लीव ब्लाउज इन दिनों खूब ट्रेंड में है। ऐश्वर्या शर्मा कई बार इस स्टाइल में नजर आई हैं, और ये ब्लाउज रिच बना देते हैं।ये लहंगे और साड़ी दोनों के साथ जचता है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन एंब्रायडरी कट स्लीव ब्लाउज
ब्राइट शेड्स साड़ी पर इस तरह का स्टोन एंब्रायडरी कट स्लीव ब्लाउज खूबसूरत दिखता है। न्यूली मैरिड लड़कियां हल्दी, मेहंदी या चूड़ा सेरेमनी में इसे पहन सकती हैं।