Hindi

वेस्टर्न लुक में पाएं फ्यूजन वाइब, चुनें नयनतारा से 6 स्टाइलिश आउटफिट

Hindi

प्रिंटेड कॉर्ड सेट

प्रिंटेड कॉर्ड सेट की ये स्टाइलिश डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है, आप ऐसे कॉर्ड सेट को ऑफिस, कैफे, डेट या फि आउटिंग लुक के लिए ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Instagram nayanthara
Hindi

शर्ट एंड ट्राउजर

शर्ट और ट्राउजर की ये कूल और क्लासी पीस आउटिंग से लेकर ऑफिस तक हर ओकेजन के लिए सुंदर पीस।

Image credits: Instagram nayanthara
Hindi

ब्लेजर एंड ट्राउजर

ऑफिस के लिए चाहिए कैजुअल और क्लासी लुक तो आप इस तरह ब्लेजर एंड ट्राउजर वियर कर सकती हैं। ये सिंपल, सोबर और एलिगेंट लुक देने वाली आउटफिट है।

Image credits: Instagram nayanthara
Hindi

स्लिट गाउन

स्लिट गाउन का ये लुक उन लड़कियों के लिए है, जिन्हें पार्टी में चाहिए सेसी और क्लासी लुक। प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ये स्लिट गाउन पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram nayanthara
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

बर्थ डे पार्टी हो या फिर डेट नाइट, नयततारा के अंदाज में करना चाहती हैं ग्लो तो आप इस तरह की ऑफ शोल्डर ड्रेस ले सकती हैं, प्लेन या फिर प्रिंटेड इसमें कई पैटर्न मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram nayanthara
Hindi

शर्ट एंड स्कर्ट

पार्टी वियर लुक में चाहिए स्टाइलिश, और बॉसी अंदाज, तो चुनें नयनतारा की अंदाज में साटन शर्ट और शिमरी स्कर्ट। पब, पार्टी या फिर इवेंट के लिए ये शानदार लुक है।

Image credits: Instagram nayanthara

हर साड़ी में दिखेगा स्वैग, सिलवाएं कंगना रनौत जैसे 7 ब्लाउज

Nayanthara स्टाइल की 7 साड़ी डिजाइंस, ऑफिस वूमन को देंगी एलीगेंट लुक

सांवली दुल्हन की सूरत पर टिक जाएंगी निगाहें! चुनें 6 रंगों के साड़ी लहंगा

परांदा लगाकर साड़ी में जमाएं धाक! Wamiqa Gabbi सी पहनें 7 साड़ी