Hindi

छूमंतर हो जाएगा निकला हुआ पेट! पहनें Swara Bhasker से 6 फैंसी सूट

Hindi

स्ट्रेट लॉन्ग ग्रे सूट

अगर आपका वजन ज्यादा है और पेट निकला हुआ है तो स्वरा भास्कर से सूट पहन आप सज सकती हैं। ऐसे सूट के साथ प्लेन सलवार बनवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट के साथ शरारा

आप गोटापट्टी अनारकली सूट के साथ शरारा पहन खुद को सजा लें। रेड कलर का सूट पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वी नेक सूट

आप महीन धागों की एंब्रॉयडरी से सजा वी नेक सूट भी ट्राय कर सकती हैं। फुल स्लीव सूट में बाहें कम मोटी दिखेंगी वहां स्ट्रेट सूट स्लिम दिखाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

केप साथ पहनें सूट

आप दुपट्टे की जगह एंब्रॉयजडरी केप के साथ सूट पहन सज सकती हैं। ऐसे सूट का बेस काफी खूबसूरत दिखता है। 

Image credits: @swara bhasker
Hindi

बनवाएं ढीली सलवार

स्लिम दिखने और पेट छुपाने के लिए टाइट के बजाय आपको ढीली सलवार वाला स्ट्रेट सूट पहनना चाहिए।  

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन

आप स्वरा भास्कर की तरह नेकलाइन में भारी एंब्रॉयडरी वाला सूट पहन सज जाएं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी जरूर पहनें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

ऐश्वर्या शर्मा के 5 फैंसी ब्लाउज, न्यूली मैरिड बनवाएं ये डिजाइंस

वेस्टर्न लुक में पाएं फ्यूजन वाइब, चुनें नयनतारा से 6 स्टाइलिश आउटफिट

हर साड़ी में दिखेगा स्वैग, सिलवाएं कंगना रनौत जैसे 7 ब्लाउज

Nayanthara स्टाइल की 7 साड़ी डिजाइंस, ऑफिस वूमन को देंगी एलीगेंट लुक