50+ में भी लगेंगी बीबी नं.1, ट्राय करें Sushmita Sen सी 7 साड़ी
Other Lifestyle Nov 19 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
सुष्मिता सेन की ब्लैक साड़ी
19 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाली सुष्मिता सेन ब्लैक रफल साड़ी में कयामत ढाह रही हैं। मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी स्टाइल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर सीक्वेंस साड़ी
अगर आपको किसी इवेंट में एक अलग पहचान बनानी है, तो सुष्मिता सेन की तरह साड़ी स्टाइल करें। सिल्वर सीक्वेंस वर्क में वो गॉर्जियस लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड साड़ी में सुष्मिता
‘तुम्हें जो मैंने देखा…।’ गुनगुनाने लगेंगे पिया जी जब आपको रेड साड़ी में यू पल्लू लहराते हुए देखेंगे। रेड शिफॉन साड़ी में सुष्मिता बहुत ही स्टनिंग लुक के दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट ब्लू जरी वर्क साड़ी
लाइट ब्लू जरी वर्क साड़ी में सुष्मिता सेन ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक एंड येलो कांजीवरम साड़ी
पिंक और येलो साड़ी में सुष्मिता सेन के चेहरे की चमक आप देख सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको रॉयलनेस देती है। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू लहरिया साड़ी
ब्लू कलर के लहरिया साड़ी में अदाकारा क्लासिक लुक दे रही हैं। लाइवेट इस खूबसूरत साड़ी को आप घर पर या ऑफिस में पहनकर फ्लोइंग लुक बिखेर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी
अगर आपको बढ़ती उम्र में भी यंग दिखना है, तो फिर सुष्मिता सेन के इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। 15 सौ के अंदर इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएंगी।