Hindi

फिगर होगा सुपर फ्लॉन्ट! तेजस्वी-इंस्पायर्ड ये 7 लहंगे अभी करें ट्राई

Hindi

फिश कट ब्लू लहंगा

फिश कट ब्लू लहंगा में तेजस्वी प्रकाश फूलों सी खिली-खिली नजर आ रही हैं। दोस्त की सगाई में आप इस पैटर्न का लहंगा ट्राई कर सकती सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद लहंगा

सिल्वर लहंगा के साथ फ्रिंज ऑफ शोल्डर ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक दे सकता है। तेजस्वी इस लहंगा में अपना फ्लैट बेली फ्लॉन्ट कर रही हैं।ग

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी सीक्वेंस वर्क लहंगा

अगर इस वेडिंग सीजन आपकी सगाई होने जा रही हैं, तो क्यों ना इस बार तेजस्वी प्रकाश की तरह लहंगा ट्राई करें। सीक्वेंस और पर्ल लहंगा में वो कमाल की हसीन लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी लहंगा

गुलाबी बनारसी लहंगा के साथ तेजस्वी ने कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा जोड़ा है। इस तरह का लहंगा आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर लहंगा विद फ्रिंज ब्लाउज

लैवेंडर कलर के लहंगे साथ तेजस्वी ने यूनिक ब्लाउज जोड़ा है। उनका यह लुक आप संगीत सेरेमनी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Tejasswi Prakash/instagram
Hindi

येलो लहंगा

येलो लहंगा के साथ टीवी की अदाकारा ने पैच वर्क से सजा सुंदर ब्लाउज जोड़ा है। बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक के लिए आप इस तरह का लहंगा कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Tejasswi Prakash/instagram

Delhi Girls लगेंगी महारानी, जब पहनेंगी हुमा कुरैशी से 7 सूट

छूमंतर हो जाएगा निकला हुआ पेट! पहनें Swara Bhasker से 6 फैंसी सूट

ऐश्वर्या शर्मा के 5 फैंसी ब्लाउज, न्यूली मैरिड बनवाएं ये डिजाइंस

वेस्टर्न लुक में पाएं फ्यूजन वाइब, चुनें नयनतारा से 6 स्टाइलिश आउटफिट