मां की सिल्क साड़ी से आप ठंड के लिए सूट बनवा सकती हैं। पल्ले के एंब्रॉयडरी वर्क को सूट के फ्रंट में सिलवाएं।
सिल्क की साड़ी से आप शरारा सूट बनवाएं और शॉर्ट कुर्ती के बॉटम में चौड़े बॉर्डर की लेस लगवाएं।
अगर मम्मी के पास चंदेरी ऑरेंज साड़ी है तो आप पैंट के साथ लॉन्ग कुर्ता बनवाएं। साथ में मैचिंग दुपट्टा जरूर खरीदें।
आप नई बहू के रूप में हैवी सिल्क अनारकली सूट भी बनवा सकती हैं। टेलर के कहकर चुन्नट वाला सिल्क सूट चुनें।
जरी सिल्क सूट दिखने में रॉयल एंड फैंसी लगते हैं। आप मां की पीली साड़ी में लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ते के साथ प्लाजो बनवाएं।
आप सिर्फ फुल स्लीव ही नहीं हाफ स्लीव सिल्क सूट में भी सज सकती हैं। ब्लू सूट के साथ में आप पिंक दुपट्टा जरूर ट्राय करें।
पतिदेव को करें इंप्रेस, पहनें गौरव खन्ना की वाइफ जैसे फैंसी ब्लाउज
कम दाम में शादी फंक्शन में जाएंगी चमक! पहनें 6 लेटेस्ट Mirror Work सूट
50+ में भी लगेंगी बीबी नं.1, ट्राय करें Sushmita Sen सी 7 साड़ी
फिगर होगा सुपर फ्लॉन्ट! तेजस्वी-इंस्पायर्ड ये 7 लहंगे अभी करें ट्राई