Hindi

Zero Cost में लगाएं ये 6 प्लांट, पाएं शुद्ध हवा और होम ब्यूटी

Hindi

ZZ प्लांट

वैसे तो ZZ प्लांट नर्सरी में बहुत महंगे मिलते हैं। लेकिन आप इसकी कटिंग से पौधा बना सकते हैं। तो किसी दोस्त के यहां से एक डंठल ले आएं और मिट्टी में लगा दें। 

Image credits: Getty
Hindi

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट भी आप जीरो कॉस्ट पर घर में लगा सकती हैं। इसकी कटिंग आप पड़ोसी से लेकर आएं और पानी में कुछ इस तरह लगाकर छोड़ दें। आप चाहें तो मिट्टी में भी लगा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मनी प्लांट

मनी प्लांट आप पानी में बिना किसी मेहनत के लगा सकते हैं। वॉल पर या डेस्क पर ये काफी सुंदर लगता है।

Image credits: social media
Hindi

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट भी जीरो कॉस्ट पर लगा सकते हैं। यह पौधा भी कटिंग के साथ लग जाता है। सबसे बड़ी बात कि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। बेस्ट इंडोर प्लांट है, ये।

Image credits: pexels
Hindi

गुलाब

गुलाब के एक पौधे से कई नए पौधे तैयार किए जा सकते हैं। इसके लिए बस एक मोटी स्वस्थ डंठल काटकर मिट्टी में लगा दें। सही देखभाल के साथ यह डंठल धीरे-धीरे जड़ पकड़कर नया पौधा बन जाता है।

Image credits: social media
Hindi

तुलसी

तुलसी का पौधा अक्सर लोग खरीदते हैं। लेकिन इसके बीज मंदिर के आसपास मिल जाते हैं, या फिर वहीं पर छोटा पौधा निकला होता है। उसे निकाल कर घर ले आएं और गमले में लगा दें।

Image credits: Social media

Suit Designs: 1K में खरीदें ऐश्वर्या राय से सूट, दिखें संस्कारी बहू

भारी साड़ी में हल्के ब्लाउज का फैशन हुआ इन, चुनें 6 फैंसी डिजाइन

I Letter Baby Boy Name: इतने सुंदर और यूनिक नाम कि तुरंत आ जाएं पसंद

ब्राइडल ब्यूटी को मिलेगा 2 गुना निखार, ट्राई करें ट्रेंडिंग Veils