Hindi

Suit Designs: 1K में खरीदें ऐश्वर्या राय से सूट, दिखें संस्कारी बहू

Hindi

येलो सिल्क सूट विद चूड़ीदार पजामा

ऐश्वर्या राय येलो कलर के सिल्क सूट में बहुत ही हसीन लग रही हैं। इस तरह का सूट आपको डिस्काउंट में 1000 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कॉटन सिल्क सूट

ग्रीन कलर के कॉटन सिल्क सूट के साथ चूड़ीदार पजामी रॉयल लुक देती है। आप मैचिंग दुपट्टा या फिर कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक अनारकली सूट विद प्रिटेंड दुपट्टा

ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर के अनारकली सूट में क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह का सूट आप फैब्रिक लेकर सिलवा सकती हैं और प्रिटेंड दुपट्टा जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक जरी वर्क सूट

पिंक कलर के जरी वर्क सूट देखने में शाही लुक देते हैं। इस तरह के सूट के साथ आप प्लाजो या चूड़ीदार पजामी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस अनारकली सूट

फुल स्लीव्स सिल्वर सीक्वेंस अनारकली सूट शादी के फंक्शन में पहनने के लिए परफेक्ट है। आप इस सूट लुक को पूरा करने के लिए ऐश की तरह रेड लिपस्टिक जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर सूट

ब्लैक कलर के बेस के साथ इस सूट को डिजाइन किया गया है। लॉन्ग सूट पर मैरुन, ग्रीन येलो के खूबसूरत प्रिंट बनाए गए हैं। ब्लैक सिंपल दुपट्टा से ऐश ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Our own

भारी साड़ी में हल्के ब्लाउज का फैशन हुआ इन, चुनें 6 फैंसी डिजाइन

I Letter Baby Boy Name: इतने सुंदर और यूनिक नाम कि तुरंत आ जाएं पसंद

ब्राइडल ब्यूटी को मिलेगा 2 गुना निखार, ट्राई करें ट्रेंडिंग Veils

ससुराल में पहनें मम्मी की सिल्क साड़ी से बने 6 सूट, ठंड में दिखेंगी रॉयल बहू