व्हाइट कलर के शियरी साड़ी के साथ दिव्या ने सीक्वेंस वर्क ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है। शियरी साड़ी में उनके बॉडी का लोच फ्लॉन्ट हो रहा है।
Image credits: Divya khossla/instagram
Hindi
मल्टीकलर शिफॉन साड़ी
मल्टीकलर शिफॉन साड़ी में दिव्या बेहद ही हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप डेली वियर या फिर आउटिंग के दौरान कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Divya khossla/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी
नई नवेली दुल्हन ससुराल में इस तरह की साड़ी पहनकर चार्म बिखेर सकती है। रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी जोड़ें।
Image credits: Divya khossla/instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद हॉल्टर नेक ब्लाउज
शादी के बाद अगर आपको पिया जी के संग नाइट डेट पर जाना है, तो क्यों ना आप दिव्या खोसला की तरह साड़ी स्टाइल करें। देखते ही पिया जी घायल हो जाएंगे।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
गोल्डन शिमरी साड़ी
गोल्डन कलर के शिमरी साड़ी में आप ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। रेडी टू वियर साड़ी के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज कैरी करें।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
नियॉन ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी
नियॉन ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी आपकी खूबसूरती को इंहेंस कर सकती हैं। अगर चटक रंग पहनने से परहेज नहीं, तो फिर स्पेशल ओकेजन के लिए इस तरह की साड़ी चुनें।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
टिशू साड़ी
पिंक कलर की टिशू साड़ी के बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क है। स्लीवलेस ब्लाउज संग दिव्या ने इस साड़ी को स्टाइल किया है।