हिना खान के ब्लाउज से लें नेकलाइन इंस्पिरेशन, पाएं क्लासी+स्टाइलिश लुक
Other Lifestyle Nov 20 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram Hina Khan
Hindi
सूटहार्ट डीप नेक
ये नेकलाइन एक किनारे को दूसरे के ऊपर लपेटकरबनाया जाता है, जिससे 'V' या स्वीटहार्ट का गहरा इल्यूजन मिलता है। यह वी-नेक की तरह ही छोटी गर्दन और बस्ट वाली ब्राइड्स को सूट करेगा।
Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi
स्क्वायर इनरलाइनिंग के साथ बेसिक वी-नेक
ये नेकलाइन यह सभी बॉडी शेप और बस्ट साइज के लिए परफेक्ट है। जो दुल्हनें ज्यादा रिवीलिंग नहीं पहनना चाहतीं, उनके लिए ये नेकलाइन अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi
डीप स्वीटहार्ट/ कॉर्सेट स्टाइल नेकलाइन
साड़ी और लहंगे के साथ चाहिए ड्रामाटिक लुक तो ब्राइड इस तरह की नेकलाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह नेकलाइन छोटी हाइट और एवरेज बस्ट साइज वाली दुल्हनों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
बस्ट के एरिया को खूबसूरती से उभारना है और एक क्लासिक, फेमिनिन लुक चाहिए, तो साड़ी और लहंगे के ब्लाउज के लिए आप इस तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन में ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi
डीप स्कूप/पोट-नेक विद प्लंजिंग सेंटर
गर्दन को लंबा दिखाना है और बस्ट को देना चाहती हैं परफेक्ट शेप, तो आप हिना खान की ये लेटेस्ट ब्लाउज नेकलाइन को ट्राई कर सकती हैं, हैवी ब्लाउज में ये काफी सुंदर लगेगा।
Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi
डीप प्लंजिंग वी-नेक
बोल्ड और मॉडर्न लुक चाहिए तो आप हिना खान के इस डीप प्लंजिंग वी-नेकलाइन में ब्लाउज बनवा सकती हैं, ये इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है।