Hindi

हिना खान के ब्लाउज से लें नेकलाइन इंस्पिरेशन, पाएं क्लासी+स्टाइलिश लुक

Hindi

सूटहार्ट डीप नेक

ये नेकलाइन एक किनारे को दूसरे के ऊपर लपेटकरबनाया जाता है, जिससे 'V' या स्वीटहार्ट का गहरा इल्यूजन मिलता है। यह वी-नेक की तरह ही छोटी गर्दन और बस्ट वाली ब्राइड्स को सूट करेगा।  

Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi

स्क्वायर इनरलाइनिंग के साथ बेसिक वी-नेक

ये नेकलाइन यह सभी बॉडी शेप और बस्ट साइज के लिए परफेक्ट है। जो दुल्हनें ज्यादा रिवीलिंग नहीं पहनना चाहतीं, उनके लिए ये नेकलाइन अच्छा ऑप्शन है।

Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi

डीप स्वीटहार्ट/ कॉर्सेट स्टाइल नेकलाइन

साड़ी और लहंगे के साथ चाहिए ड्रामाटिक लुक तो ब्राइड इस तरह की नेकलाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह नेकलाइन छोटी हाइट और एवरेज बस्ट साइज वाली दुल्हनों के लिए परफेक्ट है।  

Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

बस्ट के एरिया को खूबसूरती से उभारना है और एक क्लासिक, फेमिनिन लुक चाहिए, तो साड़ी और लहंगे के ब्लाउज के लिए आप इस तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन में ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi

डीप स्कूप/पोट-नेक विद प्लंजिंग सेंटर

गर्दन को लंबा दिखाना है और बस्ट को देना चाहती हैं परफेक्ट शेप, तो आप हिना खान की ये लेटेस्ट ब्लाउज नेकलाइन को ट्राई कर सकती हैं, हैवी ब्लाउज में ये काफी सुंदर लगेगा।

Image credits: Instagram Hina Khan
Hindi

डीप प्लंजिंग वी-नेक

बोल्ड और मॉडर्न लुक चाहिए तो आप हिना खान के इस डीप प्लंजिंग वी-नेकलाइन में ब्लाउज बनवा सकती हैं, ये इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram Hina Khan

उम्र से लगेंगी 20 साल छोटी, पहनें माधुरी दीक्षित से 7 लहंगा

Sonam Kapoor से सलवार सूट संग छुपाएं अपना बेबी बंप, दें स्टाइलिश लुक

सर्दियों में भी दिखें सैसी, सोनम कपूर से सीखें 8 ट्रेंडी ब्लेजर-जैकेट लुक

पतली कमर को नहीं छिपाने की जरूरत! फंक्शन में पहनें Disha Patani सी साड़ी