मिलेगी सोने सी चमक! लें रेशमी सुनहरे धागे से बनी गोटा पट्टी जाल साड़ी
Other Lifestyle Nov 21 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
शिखिया गोटा जाल साड़ी
रेड कलर में ये प्योर शिफॉन शिखिया गोटा जाल हैंडवर्क साड़ी की डिजाइन ब्राइड से लेकर हर उम्र की लड़कियों पर खूब जचेगी। साड़ी आपको रॉयलटी और क्लासी लुक देगी।
Image credits: yuvti
Hindi
कच्चा गोटा पट्टी जाल साड़ी
कच्चा गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी की ये डिजाइन शिफॉन, डायमंड शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में काफी ट्रेंड में है। सिंगल और शेडेड कलर में ये साड़ी आपको मिल जाएगी।
Image credits: Instagram mscreation32
Hindi
लहरिया जाल गोटा पट्टी
लहरिया साड़ी में इस तरह की गोटा पट्टी जाल साड़ी की ये डिजाइन शादी-फंक्शन के लिए बेस्ट है। इस तरह की साड़ी ब्राइड की मॉम को देगी ट्रेडिशनल और क्लासी लुक।
Image credits: yuvti
Hindi
शिफॉन गोटा पट्टी जाल साड़ी
शिफॉन फैब्रिक में कच्चा गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इस तरह की साड़ी गर्लिश लुक देती है और पहनने के बाद स्टनिंग लगती है।
Image credits: aza
Hindi
ऑर्गेंजा गोटा पट्टी जाल साड़ी
ऑर्गेंजा फैब्रिक में गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी की ये डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ये साड़ी पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में लग्जरी लगेगा।
Image credits: jaypore
Hindi
डायमंड शिफॉन गोटा पट्टी जाल साड़ी
साड़ी में चाहिए सॉफ्ट और कंफर्टेबल फैब्रिक और लुक, तो ये डायमंड शिफॉन फैब्रिक में गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी आपको सिंगल कलर या फिर ऐसे शेडेड कलर में ले सकती हैं।
Image credits: nykaa fashion
Hindi
टिशू ऑर्गेंजा गोटा पट्टी जाल साड़ी
टिशू ऑर्गेंजा फैब्रिक में ये गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी आपको लग्जरी लुक देगी और पहनने में बहुत शानदार लगती है। शादी में हल्दी सेरेमनी के लिए आप ये साड़ी ले सकती हैं।