Hindi

मिलेगी सोने सी चमक! लें रेशमी सुनहरे धागे से बनी गोटा पट्टी जाल साड़ी

Hindi

शिखिया गोटा जाल साड़ी

रेड कलर में ये प्योर शिफॉन शिखिया गोटा जाल हैंडवर्क साड़ी की डिजाइन ब्राइड से लेकर हर उम्र की लड़कियों पर खूब जचेगी। साड़ी आपको रॉयलटी और क्लासी लुक देगी।

Image credits: yuvti
Hindi

कच्चा गोटा पट्टी जाल साड़ी

कच्चा गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी की ये डिजाइन शिफॉन, डायमंड शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में काफी ट्रेंड में है। सिंगल और शेडेड कलर में ये साड़ी आपको मिल जाएगी।

Image credits: Instagram mscreation32
Hindi

लहरिया जाल गोटा पट्टी

लहरिया साड़ी में इस तरह की गोटा पट्टी जाल साड़ी की ये डिजाइन शादी-फंक्शन के लिए बेस्ट है। इस तरह की साड़ी ब्राइड की मॉम को देगी ट्रेडिशनल और क्लासी लुक।

Image credits: yuvti
Hindi

शिफॉन गोटा पट्टी जाल साड़ी

शिफॉन फैब्रिक में कच्चा गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इस तरह की साड़ी गर्लिश लुक देती है और पहनने के बाद स्टनिंग लगती है।

Image credits: aza
Hindi

ऑर्गेंजा गोटा पट्टी जाल साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक में गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी की ये डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ये साड़ी पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में लग्जरी लगेगा।

Image credits: jaypore
Hindi

डायमंड शिफॉन गोटा पट्टी जाल साड़ी

साड़ी में चाहिए सॉफ्ट और कंफर्टेबल फैब्रिक और लुक, तो ये डायमंड शिफॉन फैब्रिक में गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी आपको सिंगल कलर या फिर ऐसे शेडेड कलर में ले सकती हैं।

Image credits: nykaa fashion
Hindi

टिशू ऑर्गेंजा गोटा पट्टी जाल साड़ी

टिशू ऑर्गेंजा फैब्रिक में ये गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी आपको लग्जरी लुक देगी और पहनने में बहुत शानदार लगती है। शादी में हल्दी सेरेमनी के लिए आप ये साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: fashefy

नए साल में हरियाली से घर का कोना होगा गुलजार, खरीदें 7 विंटेज Plant Stand

बहू को टक्कर देंगी होने वाली सासू मां! बेटे की शादी में पहनें 6 फैंसी लहंगा

मल्टीकलर सूट से लेकर प्लेन साड़ी तक, पार्टी में चुनें Hrishitaa Bhatt सा स्टाइल

हिना खान के ब्लाउज से लें नेकलाइन इंस्पिरेशन, पाएं क्लासी+स्टाइलिश लुक