होने वाली सास पिंक और ऑरेंज कलर का लहंगा पहन खुद को चमका सकती हैं। ऐसे लहंगे के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहन खुद को सजा लें।
रॉयल ट्रेडीशनल लहंगा चाहिए तो आप बनारसी + एंब्रॉयडर्ड हेरिटेज लहंगा पहन खुद को सजा सकती हैं। ऐसे लहंगे में हल्का वर्क ही इसे खास बनाता है।
आप बेबी पिंक कलर के हैवी सीक्वेन वर्क एंब्रॉयडरी लहंगा भी बेटे की शादी में पहन स्टाइलिश सास दिख सकती हैं।
पूरे लहंगे में गोल्डन जरी, सीक्विन और थ्रेडवर्क रुपाली गांगुली के लहंगे को खास बना रहा है। आप ऐसा हैवी लहंगा खास दिन के लिए जरूर बनवाएं।
सिर्फ लाल गुलाबी नहीं बल्कि आप ज्यादा उम्र में ऑरेंज कलर का लहंगा पहन खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं।
आजकल इलेक्ट्रिक ब्लू लहंगा भी खूब पसंद किया जा रहा है, जो गोरी सासू मां के ऊपर जंचेगा। आप बांधनी ब्लू लहंगा ट्राय करके देखें।
मल्टीकलर सूट से लेकर प्लेन साड़ी तक, पार्टी में चुनें Hrishitaa Bhatt सा स्टाइल
हिना खान के ब्लाउज से लें नेकलाइन इंस्पिरेशन, पाएं क्लासी+स्टाइलिश लुक
उम्र से लगेंगी 20 साल छोटी, पहनें माधुरी दीक्षित से 7 लहंगा
Sonam Kapoor से सलवार सूट संग छुपाएं अपना बेबी बंप, दें स्टाइलिश लुक