Hindi

किचन का ग्लास बनेगा मिनी गार्डन! बिना मिट्टी के उगाइए ये 6 हर्ब्स

Hindi

थाइम

थाइम खुशबूदार हर्ब है जो पानी में आराम से उग जाता है। पतली डंडियों को पानी में रखें और इसे हल्की धूप वाली जगह पर रख दें, धीरे-धीरे यह झाड़ी जैसा फैलने लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

ओरिगैनो

ओरिगैनो की डंडियां पानी में डालते ही कुछ दिनों में जड़ बनाना शुरू कर देती हैं। ये किचन में पिज्जा और पास्ता के लिए फ्रेश हर्ब के रूप में यूज कर सकते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

बेसिल

बेसिल पानी में बहुत आसानी से उगता है। इसके कटिंग्स को पानी में डालें और हर 2–3 दिन में पानी बदलें। 10–12 दिनों में नई जड़ें दिखने लगती हैं।

Image credits: istock
Hindi

रोजमेरी

रोजमेरी पानी में धीरे-धीरे बढ़ती है, लेकिन एक बार जड़ निकलने के बाद लंबे समय तक चलती है। इसकी खुशबूदार पत्तियां पास्ता, सूप और ग्रिलिंग में काम आती हैं।

Image credits: istock
Hindi

पार्सले

पार्सले के स्टेम पानी में आसानी से रूट बना लेते हैं। इसे किचन विंडो के पास हल्की धूप वाली जगह रखें। कुछ ही दिनों में नई कोमल पत्तियां आने लगती हैं।

Image credits: istock
Hindi

पुदीना

पुदीना पानी में सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा है। ताजी डंडियों को पानी वाले ग्लास में डाल दें, एक हफ्ते में जड़ें दिखने लगेंगी और जल्दी ही पत्तियां बढ़ने लगेंगी।

Image credits: istock

वेडिंग सीजन में बढ़ेगा नूर ! देखें 7 आसान मेहंदी की डिजाइन

अपनी शादी में मां को बनाएं क्वीन, पहनाएं भाग्यश्री जैसे नेकलेस सेट

Shilpa Shetty सी साड़ी डिजाइंस, ससुराल में देगी कंफर्ट+फैब लुक

ब्राइडल ग्रेस देंगी कशीदाकारी साड़ी, 1st पूजा से रिसेप्शन तक पहनें