Hindi

Dusky Bridal Lehenga: सांवली दुल्हन पर सबसे ज्यादा खिलेंगे ये 6 लहंगा

Hindi

रस्ट ऑरेंज लहंगा

यह लहंगा रस्ट-ऑरेंज टोन में भारी गोल्ड जरी वर्क के साथ तैयार किया गया है, जो सांवले रंग पर बेहद निखार देता है। रिच बॉर्डर और फ्लोरल एंब्रॉयडरी रॉयल और क्लासिक ब्राइडल लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस वर्क लहंगा

यह लहंगा सिल्वर कलर में सी्कवेंस और जरी वर्क से तैयार किया गया है। इसके साथ मैरुन दुपट्टा इसके लुक को इंहेंस कर रहा है। सांवली गर्ल पर यह खिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑरेंज लहंगा

सांवली ब्राइड पर ऑरेंज लहंगा भी क्लासिक लुक क्रिएट करती है। इस लहंगा पर सीक्वेंस, थ्रेड और जरी का हैवी वर्क किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोट्टापट्टी लहंगा

इस लहंगा को कलीदार पैटर्न में डिजाइन किया गया है। गोट्टापट्टी वर्क के साथ इसे बनाया गया है। ब्राइडल के लिए यह लहंगा परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन लहंगा

सावंली रंग पर ग्रीन रंग भी खूब खिलता है। अगर आप ट्रेडिशनल कलर से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो अपनी शादी में ग्रीन लहंगा पहनें।

Image credits: gemini AI
Hindi

पिंक पर्ल वर्क लहंगा

पिंक कलर का पर्ल वर्क लहंगा भी दुल्हन पर खूब खिलता है। इस तरह का लहंगा आपको एक अलग क्लासिक वाइब्स देगी।

Image credits: instagram- manishmalhotraworld

हर साड़ी के साथ होगी परफेक्ट मैचिंग, चुनें फैंसी मैरीगोल्ड ब्लाउज

किचन का ग्लास बनेगा मिनी गार्डन! बिना मिट्टी के उगाइए ये 6 हर्ब्स

वेडिंग सीजन में बढ़ेगा नूर ! देखें 7 आसान मेहंदी की डिजाइन

अपनी शादी में मां को बनाएं क्वीन, पहनाएं भाग्यश्री जैसे नेकलेस सेट