सर्दी में ट्राई करें पर्पल सूट डिजाइंस, बदलेगा सैयां जी का मिजाज
Other Lifestyle Nov 22 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gemini AI
Hindi
पर्पल सूट का ट्रेंड
साल 2025 में पर्पल सूट का ट्रेंड खूब छाया रहा। हर उम्र की महिलाओं ने इस रंग का एथनिक वियर ट्राई किया। यहां पर हम कुछ और सूट डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे नए साल पर ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
पर्पल ए लाइन सूट
ए लाइन सूट टॉल गर्ल पर खूब खिलता है। पर्पल कलर में एल लाइन सूट ट्राई करें। फुल स्लीव्स सूट पर गोल्डन बूटी और जरी वर्क एस्थेटिक लुक क्रिएट करता है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
पर्पल वेलवेट सूट
अब अगर सर्दी के वेडिंग में इस रंग का वेलवेट सूट पहनकर जाएंगी, तो लोगों कि निगाहें तो मुड़ेंगी ही। डीप नेकलाइन और फुल स्लीव्स वाले इस सूट को आप अपने वार्डरोब में रखें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट लाइट पर्पल सूट
अगर आपको ज्यादा डार्क पर्पल रंग नहीं पसंद, तो आप लाइट कलर ट्राई कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट से सजे पटियाला सूट को आप डेली वियर या फिर ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
पर्पल शरारा सूट
शरारा का ट्रेंड अभी भी पसंद किया जा रहा है। तो क्यों ना पर्पल रंग और हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला शरारा सेट इस वेडिंग सीजन ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
अंगरखा स्टाइल पर्पल सूट
अंगरखा स्टाइल पर्पल सूट काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। इस तरह का सूट आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।