Hindi

सर्दी में ट्राई करें पर्पल सूट डिजाइंस, बदलेगा सैयां जी का मिजाज

Hindi

पर्पल सूट का ट्रेंड

साल 2025 में पर्पल सूट का ट्रेंड खूब छाया रहा। हर उम्र की महिलाओं ने इस रंग का एथनिक वियर ट्राई किया। यहां पर हम कुछ और सूट डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे नए साल पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पर्पल ए लाइन सूट

ए लाइन सूट टॉल गर्ल पर खूब खिलता है। पर्पल कलर में एल लाइन सूट ट्राई करें। फुल स्लीव्स सूट पर गोल्डन बूटी और जरी वर्क एस्थेटिक लुक क्रिएट करता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पर्पल वेलवेट सूट

अब अगर सर्दी के वेडिंग में इस रंग का वेलवेट सूट पहनकर जाएंगी, तो लोगों कि निगाहें तो मुड़ेंगी ही। डीप नेकलाइन और फुल स्लीव्स वाले इस सूट को आप अपने वार्डरोब में रखें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लाइट पर्पल सूट

अगर आपको ज्यादा डार्क पर्पल रंग नहीं पसंद, तो आप लाइट कलर ट्राई कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट से सजे पटियाला सूट को आप डेली वियर या फिर ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पर्पल शरारा सूट

शरारा का ट्रेंड अभी भी पसंद किया जा रहा है। तो क्यों ना पर्पल रंग और हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला शरारा सेट इस वेडिंग सीजन ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल पर्पल सूट

अंगरखा स्टाइल पर्पल सूट काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। इस तरह का सूट आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

स्कूल टीचर के लिए 6 ब्लाउज डिजाइन, ठंड में शालीनता के साथ दिखेगी सुंदरता

दोस्त की मेहंदी हल्दी में दिखेंगी सबसे खास, पहनें 6 कंट्रास्ट वेलवेट कुर्ता सेट

Dusky Bridal Lehenga: सांवली दुल्हन पर सबसे ज्यादा खिलेंगे ये 6 लहंगा

हर साड़ी के साथ होगी परफेक्ट मैचिंग, चुनें फैंसी मैरीगोल्ड ब्लाउज