Hindi

स्कूल टीचर के लिए 6 ब्लाउज डिजाइन, शालीनता के साथ दिखेगी सुंदरता

Hindi

जैकेट-स्टाइल ब्लाउज

भूमि पेडनेकलर ने चेकर्ड साड़ी के साथ जैकेट-स्टाइल ब्लाउज फ्लोरल ब्लाउड पहना है। टीचर ऐसे ब्लाउज ठंडियों के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

डबल नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज

सिल्क की मोटी साड़ी के साथ डबल नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज पहन सज जाएं। ऐसे ब्लाउज में फैशन भी रहेगा और ठंड भी नहीं लगेगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

कॉलर स्ट्राइप्ड ब्लाउज

पेट को ढके हुए कॉलर स्ट्राइप्ड ब्लाउज दिखने में काफी सोबर लगतेहैं और स्कूल टीचर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बोटनेक प्लीटेड ब्लाउज

सर्दियों में आप बोटनेक प्लीटेड ब्लाउज पहन सकती हैं जो पेट को कवर करते हैं और काफी फैशनेबल भी दिखते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

प्रिंटेड वी नेक ब्लाउडज

टीचर्स को अपनी अलमारी में एक प्रिंटेड ब्लाउज जरूर रखना चाहिए जो वो आसानी से किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सके।

Image credits: PINTEREST
Hindi

बोटनेक प्लेन ब्लाउज

अगर सिल्क कॉटन साड़ी पहन रही हैं तो साथ में बोटनेक प्लेन ब्लाउज पहनें और सज जाएं। 

Image credits: PINTEREST

दोस्त की मेहंदी हल्दी में दिखेंगी सबसे खास, पहनें 6 कंट्रास्ट वेलवेट कुर्ता सेट

Dusky Bridal Lehenga: सांवली दुल्हन पर सबसे ज्यादा खिलेंगे ये 6 लहंगा

हर साड़ी के साथ होगी परफेक्ट मैचिंग, चुनें फैंसी मैरीगोल्ड ब्लाउज

किचन का ग्लास बनेगा मिनी गार्डन! बिना मिट्टी के उगाइए ये 6 हर्ब्स