भूमि पेडनेकलर ने चेकर्ड साड़ी के साथ जैकेट-स्टाइल ब्लाउज फ्लोरल ब्लाउड पहना है। टीचर ऐसे ब्लाउज ठंडियों के लिए चुन सकती हैं।
सिल्क की मोटी साड़ी के साथ डबल नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज पहन सज जाएं। ऐसे ब्लाउज में फैशन भी रहेगा और ठंड भी नहीं लगेगी।
पेट को ढके हुए कॉलर स्ट्राइप्ड ब्लाउज दिखने में काफी सोबर लगतेहैं और स्कूल टीचर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।
सर्दियों में आप बोटनेक प्लीटेड ब्लाउज पहन सकती हैं जो पेट को कवर करते हैं और काफी फैशनेबल भी दिखते हैं।
टीचर्स को अपनी अलमारी में एक प्रिंटेड ब्लाउज जरूर रखना चाहिए जो वो आसानी से किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सके।
अगर सिल्क कॉटन साड़ी पहन रही हैं तो साथ में बोटनेक प्लेन ब्लाउज पहनें और सज जाएं।
दोस्त की मेहंदी हल्दी में दिखेंगी सबसे खास, पहनें 6 कंट्रास्ट वेलवेट कुर्ता सेट
Dusky Bridal Lehenga: सांवली दुल्हन पर सबसे ज्यादा खिलेंगे ये 6 लहंगा
हर साड़ी के साथ होगी परफेक्ट मैचिंग, चुनें फैंसी मैरीगोल्ड ब्लाउज
किचन का ग्लास बनेगा मिनी गार्डन! बिना मिट्टी के उगाइए ये 6 हर्ब्स