Hindi

विंटर पार्टियों में मचा दें धूम, 7 बॉडीकॉन ड्रेस से दिखें सुपर सेसी

Hindi

लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस

 पीसी की तो दुनिया फैन है और ऐसे में पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट की तलाश है, तो आप ऐसे खूबसूरत लॉवन्ग बॉडीकॉन ले सकती हैं, ये आपको सुपर स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram Priyanka chopra
Hindi

शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस

शादियों का सीजन तो चल ही रहा है और पार्टी में नहीं पहनना है लहंगा साड़ी तो आप इस तरह शिमरी बॉडीकॉन वियर से पाएं सुपर स्टाइलिश और हटके लुक।

Image credits: Instagram neha sharma
Hindi

फुल स्लीव बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस की सुंदरता भी बचानी है और ठंड से भी राहत पाना चाहते हैं, तो ईशा मालवीय की तरह बॉडीकॉन ड्रेस चुने और इनर में पहनें कोजी वुलन वियर।

Image credits: Instagram isha malviya
Hindi

ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

पार्टी हो या फिर क्लबिंग करने का मन, स्टैंडर्ड आउटफिट की तलाश कर रहे हैं, तो इससे स्टाइलिश पीस कहीं और नहीं। शनाया कपूर की तरह आप इस तरह ग्लैमरस आउटफिट विंटर पार्टी के लिए चुनें।

Image credits: Instagram Shanaya kapoor
Hindi

डेनिम बॉडीकॉन ड्रेस

डेनिम बॉडीकॉन आउटफिट भी विंटर फैशन के लिए शानदार चॉइस हो सकती है। सर्दियों में आप इश तरह के बॉडीकॉन ड्रेस के साथ जैकेट वियर कर सकते हैं।

Image credits: Instagram Alia Bhatt
Hindi

वेलवेट बॉडीकॉन ड्रेस

ठंड के दिनों में ज्यादातर लोग वेलवेट मेटिरयल से तैयार आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। आप भी अगर विंटर फैशन को करना चाहती हैं अपग्रेड तो ये आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: meta ai
Hindi

थ्रेड एंब्रॉयडरी Knee लेंथ ड्रेस

ऑफिशयल पार्टी  हो या क्लबिंग ये थ्रेेड एंब्रॉयडरी से सजी खूबसूरत बॉडीकॉन ड्रेस आपको स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देगी।

Image credits: Instagram Janhavi Kapoor

Purple Suit Designs: सर्दी में ट्राई करें पर्पल सूट डिजाइंस, बदलेगा सैयां जी का मिजाज

स्कूल टीचर के लिए 6 ब्लाउज डिजाइन, ठंड में शालीनता के साथ दिखेगी सुंदरता

दोस्त की मेहंदी हल्दी में दिखेंगी सबसे खास, पहनें 6 कंट्रास्ट वेलवेट कुर्ता सेट

Dusky Bridal Lehenga: सांवली दुल्हन पर सबसे ज्यादा खिलेंगे ये 6 लहंगा