Hindi

शादी में 300Rs में लगेंगी शाही, पहनें गोटा पट्टी ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

लेटेस्ट गोटा-पट्टी ब्लाउज डिजाइंस

गोटा पट्टी की चमक इतनी खूबसूरत और रॉयल लगती है कि सिंपल ब्लाउज भी भारी और महंगे दिखाई देते हैं। सिर्फ 300 रुपये के बजट में भी आप शानदार गोटा-पट्टी ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीव्स वर्क गोटा-पट्टी ब्लाउज

नेकलाइन के आसपास नहीं बॉडी पर एक लाइन के अलावा स्लीव्स वर्क गोटा-पट्टी ब्लाउज भी खूब शाइन देता है और चेहरा ब्राइटन करता है। मेहंदी, हल्दी से शादी तक हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट बॉडी गोटा-पट्टी पफ ब्लाउज

सिंपल ब्लाउज पर एक रॉयल टच चाहिए तो इस तरह का फ्रंट बॉडी गोटा-पट्टी पफ ब्लाउज चुनें। गोल, V या स्वीटहार्ट नेक, हर स्टाइल में ये चलेगा। फुल बॉडी पर ऐसा वर्क कमाल लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

राजस्थानी गोटा वर्क लेस ब्लाउज

राजस्थानी टच चाहिए तो बॉर्डर की तरह ऐसा गोटा वर्क लेस ब्लाउज बनवाएं। डोरी वाला डिजाइन सबसे सुंदर लगेगा। बैकलेस या डीप-बैक दोनों में ये पैटर्न अच्छा लगेगा। इसे जरूर ट्राय करें।

Image credits: instagram
Hindi

चोली स्टाइल गोटा-पट्टी लाइनिंग ब्लाउज

किसी भी सिल्क, जॉर्जेट या कॉटन साड़ी में स्टाइलिश लगना है तो आपको ऐसा चोली स्टाइल गोटा-पट्टी लाइनिंग ब्लाउज बनवाना चाहिए। ये मिनिमल लेकिन रॉयल फिनिश देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी लीफ पैटर्न ब्लाउज

अगर आप हल्का लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो छोटी-छोटी गोटा पट्टी लीफ पैटर्न वाला ब्लाउज चुनें। ये फेस्टिव में बनवाना बढ़िया रहेगा। 300–350 रुपये में आसानी से तैयार हो जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीव्स गोटा लाइनिंग ब्लाउज

हाथ में कंगन या चूड़ी नहीं पहनना है तो आपको इस तरह का फैंसी स्लीव्स गोटा लाइनिंग ब्लाउज बनवाना चाहिए। ये एक रॉयल स्टाइल देता है। रेड, पिंक और ग्रीन खासतौर पर खूबसूरत लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल गोटा पट्टी लाइनिंग वाला ब्लाउज

ट्रेंडी नवविवाहित लुक के लिए आजकल ऐसा फुल गोटा पट्टी लाइनिंग वाला ब्लाउज खूब ट्रेंड में हैं। ¾ स्लीव पर zig-zag में गोटा लगाया जाता है। इसे वियर कर आप कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest

Nail Art For Bride: 7 ग्लिटरी नेल आर्ट, जो दुल्हन के हाथों में लगा देंगे चार-चांद

घरचोला साड़ी देंगी गुजराती बहू वाला ग्रेस, 8 से 80 हजार वाले डिजाइंस

विंटर पार्टियों में मचा दें धूम, 7 बॉडीकॉन ड्रेस से दिखें सुपर सेसी

Purple Suit Designs: सर्दी में ट्राई करें पर्पल सूट डिजाइंस, बदलेगा सैयां जी का मिजाज