Hindi

विंटर वेडिंग में दिखना है एस्थेटिक, ट्राई करें शनाया कपूर से 7 ब्लाउज

Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज

वन शोल्डर ब्लाउज में शनाया बोल्ड लुक दे रही हैं। पर्ल और मिरर वर्क से सजे इस ब्लाउज के बीच में भी डीप कट दिया गया है। लहंगा-साड़ी के साथ आप इस पैटर्न का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

सीक्वेंस वर्क से सजा हॉल्टर नेक ब्लाउज प्रिसेस लुक क्रिएट करता है। लहंगा और साड़ी पर यह डिजाइन खूब खिलता है। बेस्टी की शादी में आप इस तरह का लहंगा-ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप राउंड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट लहंगा और ब्लाउज एक फ्रेश लुक देता है। शनाया ने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ डीप राउंड नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है, जो एस्थेटिक लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइंस

गोल्डन फैब्रिक पर हैवी सीक्वेंस और थ्रेड का काम किया गया है। ट्यूब ब्लाउज के साथ आप जैकेट जोड़कर विंटर वेडिंग में जा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर हैवी वर्क ब्लाउज

अगर लहंगा के साथ एक रॉयल टच वाला ब्लाउज चाहिए , तो इसे देख सकते हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज में गोल्डन एंब्रॉयडरी किया गया है और नीचे लटकन जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेकलाइन हैवी वर्क ब्लाउज

ऑरेंज सिल्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने पिंक कलर का ब्लाउज कैरी किया है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज का नेकलाइन वी शेप रखा  है। विंटर वेडिंग के लिए यह डिजाइन बेस्ट है।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज

साड़ी के साथ अगर आपको गॉर्जियस लुक चाहिए तो फिर सीक्वेंस ब्लाउज परफेक्ट है। ब्रालेट पैटर्न में तैयार इस ब्लाउज को आप नेट की साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Palak Tiwari Ethnic Looks: बेस्टी की शादी में ट्राई करें पलक तिवारी से एथनिक लुक्स

शादी में 300Rs में लगेंगी शाही, पहनें गोटा पट्टी ब्लाउज डिजाइंस

Nail Art For Bride: 7 ग्लिटरी नेल आर्ट, जो दुल्हन के हाथों में लगा देंगे चार-चांद

घरचोला साड़ी देंगी गुजराती बहू वाला ग्रेस, 8 से 80 हजार वाले डिजाइंस