Hindi

राशि खन्ना सी दिखेंगी रॉयल+संस्कारी, शादी में पहनें 7 राजपूती पोशाक

Hindi

सिल्क राजपूती पोशाक

सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में पोशाक की ये डिजाइन रॉयलटी से भरपूर है, इसमें खूबसूरत सुनहरे जरी का काम है, जो इसे रॉयल लुक दे रही है। पोशाक का ये पर्पल कलर इन दिनों ट्रेंड में है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पट्टी राजपूती पोशाक

गोटा पट्टी वर्क वाली ये पोशाक दुपट्टे और लहंगे में गोटा पट्टी का काम मिलेगा, साथ ही इसका दुपट्टा कंट्रास्ट ग्रीन कलर में मिल जाएगा, जो की पहनने में काफी फैशनेबल लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल पोशाक

ब्राइडल पोशाक की ये डिसेंट डिजाइन देखने में आपको रॉयल बहू वाला लुक देगी। सहेली की शादी में हैवी लुक चाहिए तो आप इस तरह की ब्राइ़डल पीस ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन लेस विथ लहरिया पोशाक

शादी के लिए चाहिए कुछ हैवी और सिंपल का कॉम्बो लुक तो आप ऐसी सुंदर गोल्डन लेस वाली लहरिया पोशाक ले सकती है। इसके ब्लाउज में लहरिया और पोशाक सिंपल रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी पोशाक

बांधनी पोशाक की ये खूबसूरत डिजाइन देखने ही नहीं पहनने में भी स्टाइलिश लगेगी। बिना जाल, गोटा पट्टी और जरी वर्क के ये पोशाक बहुत सुंदर लगने वाली पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वर्क पोशाक

जरी, और आरी तारी का बारी काम इस पोशाक को लग्जरी और रॉयल पीस बना रहा है। पोशाक की ये डिजाइन सिंपल, सोबर होते हुए भी आपको रॉयल फील करवाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जाल वर्क पोशाक

सहेली की शादी में जाना है और आपकी भी नई-नई शादी हुई है, तो आप इस तरह गोल्डन कलर में हैवी जाल वर्क वाली राजपूती पोशाक वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Divya Kumar सी दिखेंगी स्लिम, पार्टी वियर में पहनें 7 इंडो-वेस्टर्न

विंटर वेडिंग में दिखना है एस्थेटिक, ट्राई करें शनाया कपूर से 7 ब्लाउज

Palak Tiwari Ethnic Looks: बेस्टी की शादी में ट्राई करें पलक तिवारी से एथनिक लुक्स

शादी में 300Rs में लगेंगी शाही, पहनें गोटा पट्टी ब्लाउज डिजाइंस