सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में पोशाक की ये डिजाइन रॉयलटी से भरपूर है, इसमें खूबसूरत सुनहरे जरी का काम है, जो इसे रॉयल लुक दे रही है। पोशाक का ये पर्पल कलर इन दिनों ट्रेंड में है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी राजपूती पोशाक
गोटा पट्टी वर्क वाली ये पोशाक दुपट्टे और लहंगे में गोटा पट्टी का काम मिलेगा, साथ ही इसका दुपट्टा कंट्रास्ट ग्रीन कलर में मिल जाएगा, जो की पहनने में काफी फैशनेबल लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्राइडल पोशाक
ब्राइडल पोशाक की ये डिसेंट डिजाइन देखने में आपको रॉयल बहू वाला लुक देगी। सहेली की शादी में हैवी लुक चाहिए तो आप इस तरह की ब्राइ़डल पीस ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन लेस विथ लहरिया पोशाक
शादी के लिए चाहिए कुछ हैवी और सिंपल का कॉम्बो लुक तो आप ऐसी सुंदर गोल्डन लेस वाली लहरिया पोशाक ले सकती है। इसके ब्लाउज में लहरिया और पोशाक सिंपल रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बांधनी पोशाक
बांधनी पोशाक की ये खूबसूरत डिजाइन देखने ही नहीं पहनने में भी स्टाइलिश लगेगी। बिना जाल, गोटा पट्टी और जरी वर्क के ये पोशाक बहुत सुंदर लगने वाली पीस है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जरी वर्क पोशाक
जरी, और आरी तारी का बारी काम इस पोशाक को लग्जरी और रॉयल पीस बना रहा है। पोशाक की ये डिजाइन सिंपल, सोबर होते हुए भी आपको रॉयल फील करवाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
जाल वर्क पोशाक
सहेली की शादी में जाना है और आपकी भी नई-नई शादी हुई है, तो आप इस तरह गोल्डन कलर में हैवी जाल वर्क वाली राजपूती पोशाक वियर कर सकती हैं।