Hindi

सुर्ख लाल जोड़े में नेत्रा बनी वामसी की दुल्हनिया, JL ने लूटी महफिल

Hindi

नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की शादी

राजस्थान के पिछोला झील के बीच में जग मंदिर में रविवार को हाई प्रोफाइल शादी हुई। जिसमें अमेरिका के बिजनेसमैन रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा और वामसी गडिराजू शादी के बंधन में बंधे।

Image credits: Instagram@udaipurupdates
Hindi

सुर्ख लाल लहंगे में नजर आईं नेत्रा

नेत्रा ने अपनी शादी के लिए सब्यसाची का लाल रंग का खूबसूरत लहंगा चुना, जिसमें गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी और लेस वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया।

Image credits: Instagram@udaipurupdates
Hindi

रानी हार पहनकर रॉयल लगी नेत्रा

नेत्रा ने अपनी शादी में डायमंड का रानी हार चोकर सेट के साथ कैरी किया। उन्होंने मांग टीका और माथा पट्टी लगाकर अपने लुक कंप्लीट किया और एकदम सटल मेकअप किया।

Image credits: Instagram@udaipurupdates
Hindi

शादी में राजस्थानी परंपरा को निभाया

नेत्रा ने फूलों की चादर के नीचे ग्रैंड एंट्री की। इस दौरान राजस्थानी सजावट के साथ राजस्थानी म्यूजिक भी शादी में चार चांद लगाए।

Credits: Instagram
Hindi

व्हाइट गोल्डन शेरवानी में नजर आए दूल्हे मियां

वहीं, दूल्हे राजा वामसी गडिराजू ने ऑफ व्हाइट कलर के बेस में गोल्डन जरी वर्क की हुई शेरवानी पहनी। इसके साथ लाल रंग की मल्टी लेयर माला पहन कर अपने स्टाइल को पूरा किया।

Credits: Instagram
Hindi

जेनिफर लोपेज ने लूटी महफिल

हॉलीवुड सेंसेशन जेनिफर लोपेज ने नेत्रा और वामसी की शादी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई खूबसूरत पिंकिश कलर की साड़ी पहनी। उसके साथ डायमंड और एमराल्ड ज्वेलरी कैरी की।

Image credits: Instagram@udaipurupdates
Hindi

शादी में पहुंचे कई सेलिब्रिटी

नेत्रा और वामसी की शादी में कई बड़े हाई प्रोफाइल लोग पहुंचे। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे। इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शादी में आए।

Image credits: Instagram@udaipurupdates

छोटी बहन की शादी में दीदी का दिखेगा जलवा! पहनें 7 फैंसी डोरी बैक ब्लाउज

राशि खन्ना सी दिखेंगी रॉयल+संस्कारी, शादी में पहनें 7 राजपूती पोशाक

Divya Kumar सी दिखेंगी स्लिम, पार्टी वियर में पहनें 7 इंडो-वेस्टर्न

विंटर वेडिंग में दिखना है एस्थेटिक, ट्राई करें शनाया कपूर से 7 ब्लाउज