आप गर्मियों में एक के बजाय 2 रंगों की कॉटन साड़ी पहनकर चमक जाएं। साड़ी में 2 कंट्रास्ट कलर इसे खास बना देते हैं।
अगर आपका रंग गोरा है तो मैरून या रेड के साथ ग्रे कलर की कॉटन साड़ी पहन चमक सकती हैं। साथ में गोल्ड ज्वेलरी पहनें।
फ्रेश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ग्रीन के साथ ब्लैक कलर साड़ी का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा। साथ में सनग्लासेस लगाना न भूलें।
आप 2 शेडेड कॉटन साड़ी को रफल ब्लाउज पहन उसकी शान बढ़ाएं। चाहे तो कॉटन साड़ी में हल्की एंब्रॉयडकी भी चुन कर सकती हैं।
स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज के साथ आप कॉटन की 2 रंगों की साड़ी पहन चमक सकती हैं। साथ में लेदर बैग कैरी करें।
पहनने में कंफर्टेबल और लूज, गर्मी के लिए खरीदें 7 Shirt Pattern Blouse
पिया जी कहेंगे 'बदन पे सितारे लपेटे हुए'... पहनें Swarovski Work Saree
गर्मी में रहेंगी हमेशा कूल ! पहनें 250रु वाले Cotton Blouse Designs
मन्नत से हुआ है घर में बच्चे का जन्म, तीर्थों के नाम पर रखें शुभ नाम