Hindi

गर्मियों में दोगुना चमकेगा रूप, एक नहीं पहनें 2 कलर की कॉटन साड़ी

Hindi

येलो-ब्लू कॉटन साड़ी

आप गर्मियों में एक के बजाय 2 रंगों की कॉटन साड़ी पहनकर चमक जाएं। साड़ी में 2 कंट्रास्ट कलर इसे खास बना देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रेड-ग्रे कॉटन साड़ी

अगर आपका रंग गोरा है तो मैरून या रेड के साथ ग्रे कलर की कॉटन साड़ी पहन चमक सकती हैं। साथ में गोल्ड ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: social media
Hindi

गर्मियों में पहनें ग्रीन-ब्लैक साड़ी

फ्रेश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ग्रीन के साथ ब्लैक कलर साड़ी का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा। साथ में सनग्लासेस लगाना न भूलें। 

Image credits: social media
Hindi

2 शेड कॉटन साड़ी

आप 2 शेडेड कॉटन साड़ी को रफल ब्लाउज पहन उसकी शान बढ़ाएं। चाहे तो कॉटन साड़ी में हल्की एंब्रॉयडकी भी चुन कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लू-रेड कॉटन साड़ी

स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज के साथ आप कॉटन की 2 रंगों की साड़ी पहन चमक सकती हैं। साथ में लेदर बैग कैरी करें।

Image credits: social media

पहनने में कंफर्टेबल और लूज, गर्मी के लिए खरीदें 7 Shirt Pattern Blouse

पिया जी कहेंगे 'बदन पे सितारे लपेटे हुए'... पहनें Swarovski Work Saree

गर्मी में रहेंगी हमेशा कूल ! पहनें 250रु वाले Cotton Blouse Designs

मन्नत से हुआ है घर में बच्चे का जन्म, तीर्थों के नाम पर रखें शुभ नाम