Hindi

गर्मी में रहेंगी हमेशा कूल ! पहनें 250रु वाले Cotton Blouse Designs

Hindi

गर्मी के लिए ब्लाउज डिजाइन

गर्मी में पसीना आता है। ऐसे में महिलाओं के फैशन+कंफर्ट एक साथ स्टाइल करना मुश्किल हो जाता है। आप भी इसे परेशानी से दुखी हैं तो यहां देखें रेडीमेड कॉटन ब्लाउज की न्यू डिजाइन।

Image credits: social media
Hindi

कॉलर नेक कॉटन ब्लाउज

कॉटन फैब्रिक पर ऐसा ब्लंट कॉलर नेक ब्लाउज हर साड़ी के साथ प्यारा लगेगा। यहां पर नेक कॉलर पैटर्न पर है। ये हल्की और सूती साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटाहर्ट नेकलाइन ब्लाउज

पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश है तो फैशन में थोड़ा ट्विस्ट जोड़ते हुए कॉटन प्रिंटेड फैब्रिक पर ब्लाउज सिलवाएं। यहां तक स्लीव्स फुल चाहे तो इसे स्लीवकट भी रख सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा पैटर्न ब्लाउज डिजाइन

अंगरखा ब्लाउज कभी निराश नहीं करता है। आप ऑफिस जाती हैं और क्लासी दिखना चाहती हैं तो इस तरह का फैंसी ब्लाउज खरीदें। बाजार में 200 रु तक ये मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

जो महिलाएं रिवीलिंग लुक पसंद नहीं करती हैं वह सिंपल कॉटन फैब्रिक पर वी नेक ब्लाउज चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 200-300 रु की रेंज में इसे बाय किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव कॉटन ब्लाउज

साड़ी हल्की है तो ब्लाउज हमेशा भारी होना चाहिए। आप भी फुल स्लीव कॉटन ब्लाउज कोर्सेट में शामिल करें। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ कमाल का कॉन्फिडेंस देगा।

Image credits: pinterest

मन्नत से हुआ है घर में बच्चे का जन्म, तीर्थों के नाम पर रखें शुभ नाम

Backless Blouse में मोतियों का जलवा, 7 डिजाइन जो चुरा लेंगे दिल

पंजाबी कुड़ी सी लगेंगी सोणी-सोणी! पहनें Nimrat Kaur से 6 सूट डिजाइन

नहीं पड़ेगी हाइलाइटर की जरूरत, Sai Pallavi सी सूट पहन बटोरें तारीफ