गर्मी में रहेंगी हमेशा कूल ! पहनें 250रु वाले Cotton Blouse Designs
Other Lifestyle May 08 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
गर्मी के लिए ब्लाउज डिजाइन
गर्मी में पसीना आता है। ऐसे में महिलाओं के फैशन+कंफर्ट एक साथ स्टाइल करना मुश्किल हो जाता है। आप भी इसे परेशानी से दुखी हैं तो यहां देखें रेडीमेड कॉटन ब्लाउज की न्यू डिजाइन।
Image credits: social media
Hindi
कॉलर नेक कॉटन ब्लाउज
कॉटन फैब्रिक पर ऐसा ब्लंट कॉलर नेक ब्लाउज हर साड़ी के साथ प्यारा लगेगा। यहां पर नेक कॉलर पैटर्न पर है। ये हल्की और सूती साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्वीटाहर्ट नेकलाइन ब्लाउज
पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश है तो फैशन में थोड़ा ट्विस्ट जोड़ते हुए कॉटन प्रिंटेड फैब्रिक पर ब्लाउज सिलवाएं। यहां तक स्लीव्स फुल चाहे तो इसे स्लीवकट भी रख सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
अंगरखा पैटर्न ब्लाउज डिजाइन
अंगरखा ब्लाउज कभी निराश नहीं करता है। आप ऑफिस जाती हैं और क्लासी दिखना चाहती हैं तो इस तरह का फैंसी ब्लाउज खरीदें। बाजार में 200 रु तक ये मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
जो महिलाएं रिवीलिंग लुक पसंद नहीं करती हैं वह सिंपल कॉटन फैब्रिक पर वी नेक ब्लाउज चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 200-300 रु की रेंज में इसे बाय किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फुल स्लीव कॉटन ब्लाउज
साड़ी हल्की है तो ब्लाउज हमेशा भारी होना चाहिए। आप भी फुल स्लीव कॉटन ब्लाउज कोर्सेट में शामिल करें। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ कमाल का कॉन्फिडेंस देगा।