एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस निमरत कौर ग्रीन कलर के पोल्का डॉट सूट में नजर आईं। सूट में निमरत कौर ने लूज पैंट वियर किया था। पेंट और सूट का डिजाइन काफी एक जैसा था।
Image credits: Our own
Hindi
सिल्क सूट में एंब्रॉयडरी वर्क
सिल्क सूट के बॉटम में गोल्डन गोटापट्टी लगी हुई है।साथ ही हल्का एंब्रॉयडरी वर्क इसे पार्टी वियर लुक दे रहा है। आप भी खास मौकों पर ऐसे सूट पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रोज प्रिंट येलो सूट
पूजा में शामिल होने के लिए सूट ढूढ़ रही हैं तो निमरत कौर जैसा रोज डिजाइन वाला सूट पहन सकती है। ऐसे सूट में सलवार के साथ पेंट भी अच्छी लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट डिजाइन सूट
वेलवेट सूट का फैशन कभी पुराना नहीं होता। आप सिंपल सूट के बजाय डीपी नेक एंब्रॉयडरी सूट पहन किसी खास मौके में चमक सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्वर जरी वर्क सूट
आप मंदिर जा रही हैं या गुरुद्वारे, निमरत कौर जैसे सिल्वर जरी वर्क वाले सूट पहन चमक जाएं। ऐसे शूट के दुपट्टे में हेवी बॉर्डर दिया रहता है।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रॉयडरी शरारा सेट
एंब्रॉयडरी शरारा सेट दिखने में काफी हैवी लग रहा है। ऐसे सेट के साथ आप दुपट्टा नहीं भी डालेंगी तो भी खूबसूरत लुक दिखेगा।