Hindi

सुहागिनों का बढ़ेगा नूर! वट सावित्री पूजा पर पहनें हैवी वर्क सलवार सूट

Hindi

हैवी वर्क सलवार सूट डिजाइन

वट सावित्री पूजा इस साल 25 मई को मनाई जाएगी। आप भी शादी के बाद पहली बार पति के लिए व्रत रखेंगी। तो लहंगा-साड़ी की बजाय हैवी वर्क सलवार सूट डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क सूट की डिजाइन

कुर्ता सेट स्टाइल में ये जरदोजी वर्क सूट हैवी होने के साथ वाइब्रेंट भी है। नई दुल्हनों पर चटक रंग खिलते हैं। मार्केट में 3-4 हजार में ये मिल जाएंगे।आप मिनिमल ज्वेलरी संग पहनें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

अनारकली सलवार सूट

हैवी वर्क पर अनारकली सूट बहुत रॉयल लुक देता है। यहां पर नेकलाइन स्वीटहार्ट और स्लीव फुल रखी गई हैं। आप भी पार्टी वियर सूट की तलाश में है तो इसे खरीदें। ये बहुत एलीगेंस लुक देगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

एंब्रॉयडरी साटन सलवार सूट

साटन सलवार सूट में अलग सी शाइन दिखती हैं। सेलेब फैशन पसंद हैं तो गोल्डन वर्क पर सलवार सूट खरीदें और इसे किसी भी कंट्रास्ट दुपट्ट संग स्टाइल करें। ऑनलाइन 4 हजार तक ये मिल जाएंगे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

मल्टीकलर सलवार सूट डिजाइन

ब्लू सूट पूजा पाठ के साथ महफिल की शान भी बढ़ाता है। आप भी वाइब्रेंट कलर पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। लहरिया-स्टोन वर्क पर ये सलवार सूट डिजाइन खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

पाकिस्तानी धोती सलवार सूट

एक बार फिर धोती सलवार सूट का ट्रेंड लौट आया है। आप भी फैशन फॉलो करते हुए इसे चुनें। लहरिया से जयपुरिया पैटर्न पर ऐसे फैंसी सूट नजदीकी दुकान से खरीदे जा सकते हैं।

Image credits: social media

Monsoon Hair Care Guide: इन 6 टिप्स से चिपचिपे बाल और स्कैल्प की करें छुट्टी

पैरों में नजर आएगी गोटा की बहार, पहनें 8 ट्रेंडी Gota Patti Chappal Design

कॉलेज गर्ल का Glam रहेगा बरकरार! जींस के साथ चुनें 5 Crochet Top

Gota Patti Suit पहन इठलाए भाभी, ननद भी पहनेगी मांग कर