नमी में बालों को बांधना फंगल इन्फेक्शन और बाल झड़ने का कारण बन सकता है। बाल सूखने के बाद ही क्लिप या रबरबैंड लगाएं।
बारिश का पानी और पसीना स्कैल्प को गंदा बना सकता है। माइल्ड शैंपू से हफ्ते में 2-3हेयर वॉश करें।
मानसून में बाल रूखे हो सकते हैं। हर वॉश के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं ताकि नमी बनी रहे।
बहुत ज्यादा तेल न लगाएं, वरना वो गंदगी खींच सकता है। हल्के गर्म नारियल या बादाम तेल से स्कैल्प मसाज करें।
घर पर दही, शहद और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाकर हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।
प्रोटीन, आयरन और विटामिन E से भरपूर खाना बालों को अंदर से मजबूत बनाता है। मानसून में हेल्दी डाइट से समझौता बिल्कुल ना करें।
पैरों में नजर आएगी गोटा की बहार, पहनें 8 ट्रेंडी Gota Patti Chappal Design
कॉलेज गर्ल का Glam रहेगा बरकरार! जींस के साथ चुनें 5 Crochet Top
Gota Patti Suit पहन इठलाए भाभी, ननद भी पहनेगी मांग कर
फ्लैट चेस्ट का क्या रोना, पहनें शनाया कपूर से Push-up Blouse