Hindi

Monsoon Hair Care Guide: इन 6 टिप्स से चिपचिपे बाल की करें छुट्टी

Hindi

गीले बालों को तुरंत न बांधें

नमी में बालों को बांधना फंगल इन्फेक्शन और बाल झड़ने का कारण बन सकता है। बाल सूखने के बाद ही क्लिप या रबरबैंड लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

बालों को नियमित वॉश करें

बारिश का पानी और पसीना स्कैल्प को गंदा बना सकता है। माइल्ड शैंपू से हफ्ते में 2-3हेयर वॉश करें।

Image credits: pinterest/Byrdie
Hindi

कंडीशनर लगाना न भूलें

मानसून में बाल रूखे हो सकते हैं। हर वॉश के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं ताकि नमी बनी रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

तेल लगाने का सही तरीका अपनाएं

बहुत ज्यादा तेल न लगाएं, वरना वो गंदगी खींच सकता है। हल्के गर्म नारियल या बादाम तेल से स्कैल्प मसाज करें।

Image credits: pinterest
Hindi

DIY हेयर मास्क का इस्तेमाल करें

घर पर दही, शहद और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाकर हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

सही डाइट लें

प्रोटीन, आयरन और विटामिन E से भरपूर खाना बालों को अंदर से मजबूत बनाता है। मानसून में हेल्दी डाइट से समझौता बिल्कुल ना करें।

Image credits: Instagram

पैरों में नजर आएगी गोटा की बहार, पहनें 8 ट्रेंडी Gota Patti Chappal Design

कॉलेज गर्ल का Glam रहेगा बरकरार! जींस के साथ चुनें 5 Crochet Top

Gota Patti Suit पहन इठलाए भाभी, ननद भी पहनेगी मांग कर

फ्लैट चेस्ट का क्या रोना, पहनें शनाया कपूर से Push-up Blouse