Hindi

फ्लैट चेस्ट का क्या रोना, पहनें शनाया कपूर से Push-up Blouse

Hindi

पुश अप ब्लाउज की खासियत

जैसे पुश अप ब्रा ब्रेस्ट को लिफ्ट देती है और सुडौल दिखाती है। इसी तरह से पुश-अप ब्लाउज आपके ब्रेस्ट को सुडौल+कर्वी लुक देते हैं। जैसे शनाया कपूर ने गोल्डन पुश-अप ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन पुश-अप ब्लाउज

शनाया कपूर की तरह आप सीक्वेंस साड़ी के साथ डीप स्क्वायर नेकलाइन वाला ब्लाउज भी पहन सकती हैं। जिसमें चौड़े स्ट्रैप शोल्डर पर दिए हुए हैं और ब्रेस्ट पैड्स लगे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल हॉल्टर नेक ब्लाउज

शनाया का यह लुक आप व्हाइट कलर की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। उन्होंने व्हाइट कलर का हॉल्टर नेक पैडेड ब्लाउज पहना हैं। जिसके ऊपर मोतियों की स्ट्रिंग और ऑल ओवर वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

फ्लैट चेस्ट गर्ल्स पर ऑफ शोल्डर ब्लाउज बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। इससे उनका शोल्डर पोर्शन एन्हांस होता है और ब्रेस्ट को भी लिफ्टेड लुक मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल पुश अप ब्लाउज

साड़ी में ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप शनाया कपूर की तरह व्हाइट कलर का पुश-अप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज भी पहन सकती हैं। जिसमें लंबी-लंबी स्ट्रिंग भी लगी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट डिजाइन ब्लाउज

शनाया का यह लुक आप साड़ी या लहंगे पर ट्राई करें। उन्होंने सिल्वर सीक्वेंस फैब्रिक में चौड़े स्ट्रैप वाला कट आउट ब्लाउज पहना हैं। जिसमें ब्रेस्ट के पास क्रिस क्रॉस पैटर्न दिया है। 

Image credits: Instagram

2K में खरीदें Fancy Saree, देखें दिशा परमार के स्टनिंग लुक्स

Rohit Sharma के 6 स्टाइलिश सूट डिज़ाइन, दामाद जी की विदाई में बढ़ाएंगे रॉयल लुक

Mother's Day 2025 पर रखें मां की सेहत का ख्याल, दें हेल्थ रिलेटेड 8 चीजें

डेट नाइट हो या ऑफिस डे, Aamna Sharif के ये 8 व्हाइट ड्रेस सब पर पड़ेंगे भारी