Mother's Day पर रखें मां की सेहत का ख्याल, दें हेल्थ रिलेटेड 8 चीजें
Other Lifestyle May 08 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
हेल्थ चेकअप पैकेज
मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी के लिए किसी अच्छी लैब या अस्पताल से फुल बॉडी हेल्थ चेकअप पैकेज ले सकते हैं। यह एक प्रैक्टिकल और थॉटफुल गिफ्ट होगा।
Image credits: Freepik
Hindi
योग या जुम्बा मेंबरशिप
अगर आप चाहते हैं कि आप अपनी मदर को फिटनेस से रिलेटेड कोई गिफ्ट दें, तो आप किसी योगा क्लास, जुम्बा क्लास की मेंबरशिप उन्हें दे सकते हैं या फिर योगा मैट या फिटनेस सेट गिफ्ट करें।
Image credits: Freepik
Hindi
हर्बल टी बॉक्स
अगर आपकी मदर को चाय पीने का बहुत शौक है, तो आप उन्हें हर्बल टी बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें तुलसी टी, ग्रीन टी, कैमोमाइल टी जैसे कई सारे फ्लेवर होते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
स्मार्ट ब्लेंडर या जूसर
आजकल कंपैक्ट और छोटे चार्जेबल जूसर भी आते हैं। जिसमें आसानी से ताजे फलों का जूस और स्मूदी बन जाती है। यह पोर्टेबल और मल्टी फंक्शनल ब्लेंडर आप मदर्स डे पर मां को गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
स्मार्ट वॉच या फिटनेस ट्रैकर
अपनी मदर की रूटीन को अपग्रेड करने के लिए स्टेप काउंट, हार्ट रेट, स्लिप क्वालिटी जैसे पैरामीटर को ट्रैक करने के लिए आप उन्हें बोट, नॉइस या एप्पल की स्मार्ट वॉच की गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
आयुर्वेदिक थेरेपी
अगर आप अपनी मदर को रिलैक्सेशन थेरेपी देना चाहते हैं, तो आप आयुर्वेदिक पंच कर्म थेरेपी या आयुर्वेदिक स्किन केयर या मसाज थेरेपी का सेशन ले सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
मेडिटेशन एप सब्सक्रिप्शन
अगर आपकी मां बाहर जिम या योगा करने नहीं जा पाती, तो आप घर पर ही उनके लिए कोई ऑनलाइन मेडिटेशन एप सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यह मानसिक शांति, नींद और रिलैक्सेशन के लिए जरूरी है।
Image credits: Freepik
Hindi
मल्टीविटामिन सप्लीमेंट किट
आप डॉक्टर की सलाह पर मां की जरूरत के हिसाब से उनके लिए विटामिन और प्रोटीन के सप्लीमेंट्स भी लेकर उन्हें दे सकते हैं। किसी न्यूट्रिशन से एक डाइट चार्ट में उनके लिए बनवा सकते हैं।