गर्मियों में आप जींस या फिर लूज पैंट के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। मेधा शंकर का यह लुक गर्मियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
आप चाहे तो अपनी वॉर्डरोब में डेनिम जींस और लूज टी-शर्ट जरूर रखें। कर्वी गर्ल्स के ऊपर ऐसा लुक अच्छा लगता है।
आउटिंग के लिए जा रही हैं तो शेडेड लॉन्ग ड्रेस भी पहन सकती हैं। ढीली-ढाली ड्रेस स्पोर्ट्स शूज संग वेयर करें।
आप चाहे तो कोर्सेट ऑफ शोल्डर टॉप के साथ प्लीटेड पेंट भी पहन सकती हैं। पार्टी या किसी फंक्शन में ऐसा लुक खूब चमकेगा।
गर्मियों में चेक्ड ड्रेस का क्रेज पड़ जाता है और शोल्डर टॉप के साथ मैचिंग पैंट पहन कर जलवा दिखाएं
सस्ते में लगें सुंदर, ₹250 में बनवाएं 6 Printed Blouse Design
Go Green में लगें शालीन! चुनें ऐसे 6 बेस्ट ग्रीन सूट सेट
Harshali Malhotra से ड्रेस ने किया कमाल – सबकी नजरें बस आपकी बेटी पर!
Black Blouse के 6 बैकलेस डिजाइन, हर नजर ठहर जाएगी