Hindi

Go Green में लगें शालीन! चुनें ऐसे 6 बेस्ट ग्रीन सूट सेट

Hindi

एंब्रायडर्ड स्लीवलेस प्लाजो सेट

पोल्का डॉट प्लाजो के साथ आप ऐसा फैंसी एंब्रायडर्ड स्लीवलेस कुर्ती सूट सेट बनवा सकती हैं। इस तरह के सूट सेट आपको 1000 की रेंज में मिल जाएंगे। साथ में बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल ग्रीन सूट सेट

प्लेन पैटर्न में आप इस तरह का फैंसी अंगरखा स्टाइल ग्रीन सूट सेट भी चुन सकती हैं। ऐसे सूट पर आप बॉर्डर जरी वर्क करा सकती हैं। साथ में फ्रंट नॉड पर टैसल्स भी लगवाएं।

Image credits: Asianet News
Hindi

पेंप्लम कुर्ता फ्लेयर्ड शरारा सेट

प्रिंटेड पैटर्न में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको इस तरह का पेंप्लम कुर्ता फ्लेयर्ड शरारा सेट कस्टमाइज कराना चाहिए। साथ में नेट का दुपट्टा आपको बहुत ही ग्रेसफुल लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

गोटा पट्टी वर्क धोती सूट

फ्रॉक पैटर्न में आप इस तरह का फैंसी गोटा पट्टी वर्क धोती सूट चुन सकती हैं। ऐसे डिजाइन आपको रेडीमेड ऑप्शन में ऑनलाइन मिल जाएंगे। जिसे आप मेहंदी पार्टी में भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन स्ट्रेट कट सूट सेट

लॉन्ग लेंथ में सिंपल सूट स्टाइल करना चाहती हैं तो आपको ऐसा A-लाइन स्ट्रेट कट सूट सेट आजमाना चाहिए। ऐसे सूट छोटे फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: Asianet News

Harshali Malhotra से ड्रेस ने किया कमाल – सबकी नजरें बस आपकी बेटी पर!

Black Blouse के 6 बैकलेस डिजाइन, हर नजर ठहर जाएगी

नागिन सी लचकेगी पतली कमरिया, पहनें Medha Shankr सी 6 साड़ियां

कामकाज के घर में होगी सिर्फ आप पर नजर! पहनें Tanishaa Mukerji सी 5 साड़ी