सीक्वेंस और मिरर वर्क वाली साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है, तो आप अगर रात की चांदनी में दिखना चाहती हैं चांद सी सुंदर तो ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस साड़ी
सीक्वेंस साड़ी और लाइट दोनों मिल जाए तो महफील में साड़ी पहनने वाली ही सिर्फ चमकती है, तो आप अगर महफिल की शान बनना चाहती हैं, तो पहनें इस तरह की कटवर्क बॉर्डर में सीक्वेंस साड़ी।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन सिल्क साड़ी
साटन सिल्क में अगर आपको चाहिए खूबसूरत और स्टाइलिश लुक तो ये साड़ी आपकी सिंपल सोबर और कुल लुक में लगाएगी स्टाइल का तड़का।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल मिरर वर्क साड़ी
शादी हो या फिर रिसेप्शन पार्टी इस तरह फ्लोरल प्रिंट में मिरर वर्क वाली साड़ी दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपकी सुंदरता पर चार चांद लगा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
लहरिया साड़ी
लहरिया पैटर्न में ये सिंपल सोबर और ग्लैमरस साड़ी आपके शरीर को गर्मियों में कूल और कंफर्टेबल लुक देंगे, साड़ी की ये डिजाइन बहुत शानदार और सिंपल है।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रॉयडेड साड़ी
फेयरवेल या वेडिंग लुक के लिए चाहिए डिसेंट और स्टाइलिश साड़ी तो आप इस तरह के खूबसूरत एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहन अपनी हुस्न की खूबसूरती सजा सकते हैं।