Hindi

नागिन सी लचकेगी पतली कमरिया, पहनें Medha Shankr सी 6 साड़ियां

Hindi

सीक्वेंस और मिरर वर्क साड़ी

सीक्वेंस और मिरर वर्क वाली साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है, तो आप अगर रात की चांदनी में दिखना चाहती हैं चांद सी सुंदर तो ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी और लाइट दोनों मिल जाए तो महफील में साड़ी पहनने वाली ही सिर्फ चमकती है, तो आप अगर महफिल की शान बनना चाहती हैं, तो पहनें इस तरह की कटवर्क बॉर्डर में सीक्वेंस साड़ी। 

Image credits: Instagram
Hindi

साटन सिल्क साड़ी

साटन सिल्क में अगर आपको चाहिए खूबसूरत और स्टाइलिश लुक तो ये साड़ी आपकी सिंपल सोबर और कुल लुक में लगाएगी स्टाइल का तड़का।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल मिरर वर्क साड़ी

शादी हो या फिर रिसेप्शन पार्टी इस तरह फ्लोरल प्रिंट में मिरर वर्क वाली साड़ी दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपकी सुंदरता पर चार चांद लगा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

लहरिया पैटर्न में ये सिंपल सोबर और ग्लैमरस साड़ी आपके शरीर को गर्मियों में कूल और कंफर्टेबल लुक देंगे, साड़ी की ये डिजाइन बहुत शानदार और सिंपल है।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडेड साड़ी

फेयरवेल या वेडिंग लुक के लिए चाहिए डिसेंट और स्टाइलिश साड़ी तो आप इस तरह के खूबसूरत एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहन अपनी हुस्न की खूबसूरती सजा सकते हैं।

Image credits: Instagram

कामकाज के घर में होगी सिर्फ आप पर नजर! पहनें Tanishaa Mukerji सी 5 साड़ी

GenZ गर्ल्स BOHO लुक के लिए ट्राई करें DIY पोम-पोम Top, 50रु. में होगा काम

दादी सास करेंगी तारीफ, बहू पहनें Aamna Sharif से 6 Suit

महफिल में दिखेंगी सेसी क्वीन ! पहनें 500रु वाले ब्रालेट Blouse Designs