Hindi

कामकाज में नजरें होंगी सिर्फ आप पर! चुनें Tanishaa Mukerji सी 5 साड़ी

Hindi

प्लीटेड रफल साड़ी

प्लीटेड रफल साड़ी आप शादी या किसी अन्य फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं। तनिषा मुखर्जी जैसी प्लीटेड रफल साड़ी पहन सबसे तारीफ पाएं। साड़ी के साथ डीप ने कंट्रास्ट ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: instsgram
Hindi

शेडेड साड़ी में लगें जवां

अगर आपको हैवी साड़ी नहीं पहननी तो तनिषा मुखर्जी जैसी शेडेड साड़ी पहन खूबसूरत दिखें। 

Image credits: instsgram
Hindi

सिल्क पिंक साड़ी

आजकल सिल्क साड़ियों को बेल्ट लगाकर पहनने का चलन काफी बढ़ गया है। आप डीपनेक या स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: instsgram
Hindi

चौड़े बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी गोरी सूरत पर छा जाती है। चौड़े बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर करें। 

Image credits: instsgram
Hindi

प्री-ड्रेप साड़ी

स्लेटी प्री-ड्रेप साड़ी पहन खुद को सुंदर दिखाएं। आप साथ में स्लीवलेस ब्लाउज एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instsgram
Hindi

येलो सिल्क जरी साड़ी

शादी फंक्शन में जमना है आप तो आप तनीषा मुखर्जी जैसी सिल्क की जरी बॉर्डर वाली साड़ी पहनें और साथ में बालों में गजरा लगाएं।

Image credits: instagram

GenZ गर्ल्स BOHO लुक के लिए ट्राई करें DIY पोम-पोम Top, 50रु. में होगा काम

दादी सास करेंगी तारीफ, बहू पहनें Aamna Sharif से 6 Suit

महफिल में दिखेंगी सेसी क्वीन ! पहनें 500रु वाले ब्रालेट Blouse Designs

कॉटन साड़ी में मिलेगा स्टाइलिश लुक, 400 में खरीद लें Readymade Backless Blouse