अगर आप कॉटन की साड़ी पर ग्लैमरस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरह से मेहरून बेस में ब्लैक और क्रीम प्रिंटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज लें। जिसमें पीछे पूरी खुली बैक फ्लॉन्ट होगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डीप वी नेक कॉटन ब्लाउज
कॉटन की साड़ी पर डिजाइनर लुक के लिए आप इस तरह का डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसे बांधने के लिए बो पैटर्न दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@vastragyaan
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज
कॉटन की साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए आप खुला स्क्वायर नेकलाइन वाला रेडीमेड ब्लाउज ले सकती हैं। जिसमें नीचे एक बड़ा सा बॉर्डर डिजाइन और फ्रिल स्लीव्स दी हुई है।
Image credits: Instagram@vastragyaan
Hindi
ओपन बैक कॉटन ब्लाउज
ऑनलाइन आपको 400 से ₹500 में इस तरीके का बैकलेस ब्लाउज मिल जाएगा। जिसमें ब्लू+व्हाइट इंडिगो प्रिंट्स के साथ पीछे तीन डोरी देकर बैकलेस ब्लाउज बनाया गया है।
Image credits: Instagram@vastragyaan
Hindi
जिग-जैग पैटर्न बैकलेस ब्लाउज
कॉटन साड़ी में कंट्रास्ट ब्लाउज पहनने के लिए आप येलो साड़ी पर पिंक कलर का ब्लाउज ले सकती हैं, जिसे स्क्वायर नेकलाइन देकर क्रिस क्रॉस डोरी पैटर्न में बनाया गया है।
Image credits: Instagram@vastragyaan
Hindi
रेट्रो स्टाइल कॉटन ब्लाउज
व्हाइट साड़ी पर आप पोल्का डॉट कॉटन ब्लाउज भी ले सकती हैं। जिसमें पान शेप बैक नेकलाइन देकर रेड कलर की फ्रिल लगी है और पीछे डोरी भी दी हुई है।
Image credits: Instagram@vastragyaan
Hindi
ब्रॉड वी नेक कॉटन ब्लाउज
येलो कलर के बटीक प्रिंट फैब्रिक में आप इस तरीके का ब्लाउज आसानी से ₹300 में खरीद सकती हैं। जिसमें ब्रॉड वी नेक देकर व्हाइट कलर की पोम पोम लेस भी लगी हुई है।