न मैचिंग की टेंशन, न Style की, ये Sindoor Red Dupatta है हर सूट का मैच
Other Lifestyle May 07 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी दुपट्टा
राजस्थान की आन बान और फैशन की शान गोटा पट्टी दुपट्टा की ये डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही कॉटन की साड़ी के साथ जचेगी भी खूब।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड वर्क दुपट्टा
हैंड वर्क दुपट्टा में ये डिजाइन आपको कटर्वक पैटर्न में मिल जाएगा। सूट चाहे कैसा भी हो इस तरह का दुपट्टा आपके लुक को चेंज कर देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेट दुपट्टा
गर्मी में हैवी दुपट्टा संभालने में होती है परेशानी तो इस तरह के नेट फैब्रिक में हैवी वर्क वाले दुपट्टा भी आपकी सुंदरता और शान को बढ़ाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
जरी वर्क दुपट्टा
जरी वर्क दुपट्टे की ये खास डिजाइन नई दुल्हन के लिए है, इसे आप चाहें तो शादी में ओढ़ाने के लिए भी ले सकती हैं, दिखने में तो सुंदर है ही पहनने पर बढ़ाएगी आपकी शान।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी दुपट्टा
बनने वाली हैं नई दुल्हन तो ससुराल में पहनने के लिए इस तरह बनारसी पैटर्न में लाल रंग का दुपट्टा जरूर अपनी पेटी में रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा दुपट्टा
ऑर्गेंजा फैब्रिक में इस तरह का दुपट्टा दिखने ही नहीं पहनने पर सिंपल सूट की भी सुंदरता को चार चांद लगा देगी। ये दुपट्टा सिंदूरी रेड कलर में है, जो दुल्हन के लिए खास है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बंधेज दुपट्टा
गज्जी सिल्क फैब्रिक में ये बांधनी दुपट्टा दिखने ही नहीं पहनने पर भी खूब जचेगा। सूट के साथ इस सिंदूर लाल रंग के दुपट्टे को मैच करें दिखें सुंदर।