Hindi

सिंदूर के लिए 8 ट्रेंडी सिंदूरदानी, सुहाग की निशानी को दें नया रूप

Hindi

लेटेस्ट सिंदूरदानी

आजकल मार्केट में सिंदूर रखने के लिए तरह-तरह की सिंदूरदानी आती हैं। आप इन ट्रेंडी सिंदूरदानी में सिंदूर रख सकते हैं। इसमें सिंदूर लॉन्ग लास्टिंग रहता है और लंबे समय तक चलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदी की सिंदूरदानी

अगर आप अपने सुहाग की निशानी को सलामत रखना चाहती हैं, तो इस तरह की छोटी सी चांदी की सिंदूरदानी भी ले सकती हैं। जिसमें रूबी के स्टोन का जड़ाऊ काम किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन वर्क सिंदूरदानी

डल गोल्ड में आप इस तरीके का कुंदन वर्क सिंदूरदानी भी खरीद सकती हैं। जिसमें रूबी के स्टोन का वर्क और ऊपर एक पीकॉक का डिजाइन बना हुआ है।

Image credits: Instagram@chinarexclusifindia_
Hindi

श्री कृष्णा इंस्पायर्ड सिंदूरदानी

आप कृष्ण भक्त हैं, तो आप पूजा में इस्तेमाल करने के लिए इस तरह की सिंदूरदानी ले सकती हैं। जिसमें गोल्ड बेस में एमराल्ड और रूबी का वर्क है और ऊपर श्री कृष्ण की मूर्ति बनी हुई हैं।

Image credits: Instagram@chinarexclusifindia_
Hindi

डोली वाली सिंदूरदानी

बहू को शादी में अगर आप सिंदूरदानी दे रही हैं, तो इस तरह की डोली डिजाइन की सिंदूरदानी भी ले सकती हैं। गोल्ड बेस की सिंदूरदानी में रूबी और एमराल्ड का स्टोन वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दूल्हा-दुल्हन इंस्पायर्ड सिंदूरदानी

शादी में दूल्हा जब इस सिंदूरदानी से दुल्हन की मांग भरेगा, तो हर कोई देखता रह जाएगा। गोल्ड बेस सिंदूरदानी के ऊपर वरमाला लिए हुए दूल्हा दुल्हन का पोर्ट्रेट बना हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दुल्हन को गिफ्ट करें ऐसी सिंदूरदानी

अगर आप दुल्हन को मांग भरने के लिए सिंदूरदानी गिफ्ट कर रही हैं, तो इस तरह की राउंड शेप की सिंदूरदानी दे सकती हैं। जिसमें रूबी का स्टोन वर्क है और ऊपर एक दुल्हन बैठी हुई है।

Image credits: Pinterest

वट पूजा में दिखेंगी पतिव्रता नारी! सिंदूरी साड़ी संग पहनें 5 रंग के ब्लाउज

सुहाग का बढ़ जाएगा श्रृंगार, साड़ी पर लगाएं इन 7 तरीकों से Sindoor

Sindoor+साड़ी का Perfect लुक? अपनाएं ये 6 Trendy Hairstyles

मांग का Sindoor रहेगा आबाद, पर्व-त्योहार में चुनें 7 सिंदूरी साड़ी