Hindi

वट पूजा में दिखेंगी पतिव्रता नारी! सिंदूरी साड़ी संग पहनें 5 ब्लाउज

Hindi

सिंदूरी साड़ी संग आइवरी ब्लाउज

वट सावित्री की पूजा में सिंदूरी या लाल रंग की साड़ी के साथ लाल रंग का ब्लाउज कांबिनेशन न चुनें। आप आइवरी एंब्रायडरी ब्लाउज पहनकर सुंदर दिख सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

एंबॉयडरी व्हाइट ब्लाउज

सिंदूरी चेक साड़ी के साथ चाहे तो सफेद रंग का एंब्रॉयडरी बॉर्डर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ये दिखने में काफी खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: Social media
Hindi

जरी बॉर्डर ब्लैक ब्लाउज

रेड कलर की साड़ी के चौड़े बॉर्डर से मैच करता ब्लैक जरी बॉर्डर ब्लाउज भी काफी सुंदर दिख रहा है। आप चाहे तो ब्लैक के बजाय किसी भी डार्क शेड कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

सिंदूरी साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लू ब्लाउज

आप सिंदूरी रंग की साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहन फैशनेबल दिख सकती हैं। अगर आप बनारसी साड़ी को खास लुक देना चाहती हैं तो हैवी साड़ी के साथ ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Social media
Hindi

स्टोन वर्क ब्लू शेड ब्लाउज

आपको लाल रंग की साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज के एक नहीं बल्कि कई शेड्स मिल जाएंगे अपनी पसंद के हिसाब से डार्क या ब्राइट शेड चुनें।

Image credits: Social media
Hindi

सिंदूरी साड़ी संग येलो ब्लाउज

रेड और पर्पल कलर की साड़ी के साथ येलो कलर का ब्लाउज भी परफेक्ट लुक दे रहा है। वट सावित्री में लाल और पीले रंग को शुभ माना जाता है।  ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: Social media

सुहाग का बढ़ जाएगा श्रृंगार, साड़ी पर लगाएं इन 7 तरीकों से Sindoor

Sindoor+साड़ी का Perfect लुक? अपनाएं ये 6 Trendy Hairstyles

मांग का Sindoor रहेगा आबाद, पर्व-त्योहार में चुनें 7 सिंदूरी साड़ी

Sajal Ali के 8 हेयरस्टाइल, दीदी के देवर को बना देगा दीवाना