Hindi

Sajal Ali के 8 हेयरस्टाइल, दीदी के देवर को बना देगा दीवाना

Hindi

लाइट कर्ल ओपन हेयर

सजल अली की तरह आप साड़ी या सूट पर लाइट कर्ल हेयर कर सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक क्रिएट करता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट चोटी ओपन हेयर

आजकल यंग गर्ल्स के बीच में सजल अली के इस चोटी स्टाइल का क्रेज चल रहा है। फ्रंट से चोटी बनाते हुए पीछे टक कर दिया जाता है। बाकि बालों को ओपन छोड़ा जाता है।सूट पर यह परफेक्ट लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मेसी बन

साड़ी या सूट लहंगा पर गॉर्जियस लुक पाना है तो सजल अली की तरह मेसी बन हेयस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। आगे से हल्का सा लट निकालना ना भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

ओपन हेयर विद पतली चोटी लुक

अगर आपको एलिगेंट लुक के साथ-साथ थोड़ा आदिवासी टच देना है तो आप ओपन हेयर रखते हुए फ्रंट से पतली सी कई चोटी बनाकर छोड़ सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट फ्रेंच चोटी

सगाई हो या फिर पार्टी एथनिक आउटफिट पर फ्रंट फ्रेंच चोटी हेयरस्टाइल परफेक्ट लगती है। आप आगे से बालों को चोटी करते हुए ओपन छोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल चोटी लुक

फ्रंट में हल्का सा बालों को अपलिफ्ट करते हुए आप पीछे से चोटी बना सकती हैं। मांगटीका लगाने के लिए आप मांग निकाल सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

साइड चोटी

एक अलग लुक के लिए आप सजल अली के इस सिंपल हेयरस्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। इसे घर पर आप आसानी से बना सकती हैं।

Image credits: instagram

पटियाला सलवार सूट में लगेंगी पटोला ! खरीदें 6 लेटेस्ट डिजाइन

मांग में सिंदूर भरते ही निहारने लगेगा दूल्हा, पहनें ये 8 Sindoori lehenga

सिंपल छोड़ हाथों में बनाएं Peacock Design Mehndi, इंगेजमेंट में हाथ निहारत रहेंगे दूल्हे मियां

चेहरा नहीं हाथ देखेंगे सब, लगाएं 6 Simple Mehndi Designs