Hindi

मांग में सिंदूर भरते ही निहारने लगेगा दूल्हा, पहनें 8 Sindoori lehenga

Hindi

सिंदूरी लहंगे में लगे इंडियन ब्यूटी

शादी में अगर आप पेस्टल कलर नहीं पहनना चाहती, तो ब्लड रेड या सिंदूरी कलर चुन सकती हैं। जैसे रकुल ने सिंदूरी लाल रंग का लहंगा पहना हैं, जिसके ऊपर जरकन का ऑल ओवर वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर डिजाइन सिंदूरी लहंगा

कैटरीना कैफ का ये लहंगा आप वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने सिंदूरी लाल रंग का लहंगा पहना है, जिसमें गोल्डन कलर की चौड़ी लेस लहंगे के बॉटम, ब्लाउज और चुन्नी पर भी लगी है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंदूर+गोल्डन लहंगा कॉम्बिनेशन

वेडिंग डे पर आप लाल रंग के लहंगे के साथ गोल्डन कॉम्बिनेशन पहन सकती हैं। जैसे मौनी रॉय ने सिंदूरी लाल रंग के बेस में गोल्डन कलर की बॉर्डर और जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप रेड सिंदूरी लहंगा

डस्की स्किन टोन पर डीप रेड कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप नेट फैब्रिक में सेल्फ थ्रेड वर्क किया हुआ डीप रेड लहंगा चुनें। इसके साथ नेट की ही बॉर्डर वर्क चुन्नी लें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रोकेड सिंदूरी लहंगा

सिंदूरी रेड कलर के बेस में गोल्डन ब्रोकेड का ऑल ओवर बूटी वर्क किया हुआ लहंगा भी आप चुन सकती हैं। जिसमें नीचे गोल्डन लेस लगी है और सेम फैब्रिक का ब्लाउज और नेट की चुन्नी है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल जरी वर्क लहंगा

रेड कलर के बेस में आप सिल्वर और गोल्डन जरी फ्लोरल वर्क किया हुआ ऑल ओवर लहंगा भी चुन सकती हैं। जिसमें नीचे गोल्डन कलर की ही जरी लेस है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और नेट की चुन्नी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति राव का रेड लहंगा लुक

अदिति राव ने अपनी शादी में सिंदूरी लाल रंग का सब्यसाची लहंगा पहना था। प्लेन रेड लहंगे पर ढेर सारी लेस घुटने तक है। उसके साथ रेड कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज और ऑर्गेंजा चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram

सिंपल छोड़ हाथों में बनाएं Peacock Design Mehndi, इंगेजमेंट में हाथ निहारत रहेंगे दूल्हे मियां

चेहरा नहीं हाथ देखेंगे सब, लगाएं 6 Simple Mehndi Designs

भगवत गीता से प्रेरित रखें संस्कृत में बेटे का नाम, मिलेगी अलग पहचान

Breastplate का जमाना Blouse पुराना, 7 बोल्ड डिजाइन देखें