Breastplate का जमाना Blouse पुराना, 7 बोल्ड डिजाइन देखें
Other Lifestyle May 06 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
लॉन्ग लेंथ सिल्वर ब्रेस्टप्लेट
आलिया भट्ट ने रेड कारपेट पर लॉन्ग लेंथ सिल्वर ब्रेस्टप्लेट पहना था। इस ब्रेस्टप्लेट ने उनको एकदम बोल्ड लुक दिया था। आप भी हाई-स्लिट लहंगा स्कर्ट के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन ब्रेस्टप्लेट के साथ ट्रेडिशनल टच
सोनम कपूर का ये क्लासिक गोल्डन ब्रेस्टप्लेट ब्लाउज एकदम परफेक्ट है। इसे पहनकर हर गर्ल को सेसी लुक मिलेगा। आप इसे मल्टीकलर कलर नेकपीस के साथ स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
कॉर्सेट स्टाइल ब्रेस्टप्लेट सेट
भूमि का ये यूनिक शेफ वाला कॉर्सेट स्टाइल ब्रेस्टप्लेट सेट भी गजब है। इसमें स्ट्रैपलेस प्लंज नेकलाइन और गोल्ड संग ट्रांसपैरेंट बॉडी दी गई है। उन्होंने इसे साड़ी संग स्टाइल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
मेट गाला 2025 में ब्रेस्टप्लेट
कियारा आडवाणी ने मेट गाला 2025 में एक चमकदार गोल्डन ब्रेस्टप्लेट गाउन पहना। जो उनके ग्लैमरस लुक को और भी निखारता नजर है। आप भी गाउन के साथ इसे किसी शादी में आजमा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्रिस्प मैटलिक ब्रेस्टप्लेन ब्लाउज
सान्या मल्होत्रा भी इस ट्रेंड को फॉलो करने में पीछे नहीं रही हैं। उन्होंने एक इवेंट फंक्शन में गोल्डन साड़ी के साथ क्रिस्प मैटलिक ब्रेस्टप्लेन ब्लाउज स्टाइल किया था।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन 3D स्कल्प्टेड ब्रेस्टप्लेट
राधिका मर्चेंट ने प्री-वेडिंग पार्टी में ग्रेस लिंग द्वारा डिजाइन किया गोल्डन एल्यूमिनियम ब्रेस्टप्लेट पहना था। इस 3D स्कल्प्टेड ब्लाउज ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं।
Image credits: instgram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्रेस्टप्लेट
तमन्ना भाटिया का ये गोल्डन प्लंजिंग नेकलाइन ब्रेस्टप्लेट कमाल का है। इसमें कट-आउट डिटेलिंग स्टाइल और बोल्ड सिल्हूट दिया गया है।