Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest- Memsaab Official
Hindi
रोज प्रिंट कु्र्ता सेट
आजकल गुलाब यानी रोज प्रिंट खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं ब्लाक, डिजिटल और अजरख प्रिंट पनहकर बोर हो गई हैं। यहां देखें 700 रु की रेंज में आने वाले गुलाब प्रिंट सलवार सूट की डिजाइन।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर वर्क सलवार सूट डिजाइन
बड़े-बड़े रोज पिंक फूलों पर ये सलवार सूट बहुत प्यारा लग रहा है। किसी ऑफिस से लेकर छोटे-मोटे फंक्शन में भी पहना जा सकता है। ऑनलाइन सलवार सूट लेटेस्ट डिजाइन और वर्क में मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest- Etsy
Hindi
पाकिस्तानी सलवार सूट
लूज पैटर्न पर ये फ्लोरल वर्क पाकिस्तानी सूट समर वेडिंग के लिए परफेक्ट है। आजकल हैवी वर्क लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आता है। आप भी कुछ सिंपल ट्राई करते हुए क्लासी लुक चुनें।
Image credits: Pinterest- Amarkaur
Hindi
रोज प्रिंट कॉटन सूट
कॉटन फैब्रिक पर गुलाब वर्क पर ये फ्लेयर्ड कुर्ता सेट बहुत बोल्ड लुक दे रहा है। यदि आप कंफर्टेबल सूट ज्यादा पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। आपको 800 रु तक ये आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest- Ghenima
Hindi
फ्लोरल रोज प्रिंट कॉलर नेक सूट
जब बात ऑफिस लुक की हो तो फ्लोरल प्रिंट पर ऐसे कॉलर नेक सूट बेस्ट रहते हैं। इसे आप हील्स और ओपन हेयर संग टीमअप करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1k तक इन्हें खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest- ruby tex
Hindi
सिंपल कुर्ता सेट विद दुपट्टा
ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए तो नेट+जॉर्जेट फैब्रिक पर इस तरह का सिंपल कुर्ता सेट खरीद सकती हैं। जिसमें पिंक कलर के गुलाब बने हैं। 500-800 रु तक बाजार में इसकी कई वैरायटी मिल जाएगी।