Summer Wedding में पहनें कियारा से 7 Blouse Design, लगेंगी हसीन हस्ती
Other Lifestyle May 06 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
कियारा आडवाणी एक बेहतरीन अदाकार हैं, उनकी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस हर महिला कॉपी करना चाहती हैं। आगर आपको भी कियारा सा लुक चाहिए तो आप भी साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: kiara advani/instagram
Hindi
इन्फीनिटी ब्लाउज डिजाइन
कियारा ने खूबसूरत इन्फीनिटी ब्लाउज डिजाइन पहना है, जो उनके लुक को स्टालिश और यूनिक बना रहा। इस फैशन के दौड़ में हर कोई बेहतरीन नजर आना चाहता है। आप भी इनके स्टाइलि को फॉलो करें।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप कटआउट ब्लाउज डिजाइन
किसी भी शादी पार्टी में लहंगे के साथ आप सबसे अलग हसीन नजर आना चाहती हैं, तो कियारा के इस लुक को कॉपी करें। उन्होंने खूबसूरत हैवी जरी वर्क लहंगे के साथ डीप कटआउट ब्लाउज वियर किया है
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन
बोल्ड ब्लैक स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन में कियारा आडवाणी बेहद ग्सैमरस नजर आ रही हैं। आप भी इस लुक को रिक्रिएट करें। साथ ही उन्होंने इसके साथ ब्लैक नेकलेस भी कैरी किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
कियारा ने ग्रीन साड़ी के साथ मैचिंग प्रिंटेड प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना है। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे। आप भी अपनी साड़ी के साथ उनके इस लुक को फॉलो कर सकते हैं।
Image credits: Instagram@Kiaraadvani
Hindi
हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
कियारा आडवाणी खूबसूरत साड़ी के साथ हैवी र्क ब्रालेट ब्लाउज वियर किया है। जो बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा। किसी भी शादी पार्टी में स्टालिश लुक पाने के लिए उनके लुक को जरूर कॉपी करें।