Hindi

Summer Wedding में पहनें कियारा से 7 Blouse Design, लगेंगी हसीन हस्ती

Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

कियारा आडवाणी एक बेहतरीन अदाकार हैं, उनकी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस हर महिला कॉपी करना चाहती हैं। आगर आपको भी कियारा सा लुक चाहिए तो आप भी साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: kiara advani/instagram
Hindi

इन्फीनिटी ब्लाउज डिजाइन

कियारा ने खूबसूरत इन्फीनिटी ब्लाउज डिजाइन पहना है, जो उनके लुक को स्टालिश और यूनिक बना रहा। इस फैशन के दौड़ में हर कोई बेहतरीन नजर आना चाहता है। आप भी इनके स्टाइलि को फॉलो करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप कटआउट ब्लाउज डिजाइन

किसी भी शादी पार्टी में लहंगे के साथ आप सबसे अलग हसीन नजर आना चाहती हैं, तो कियारा के इस लुक को कॉपी करें। उन्होंने खूबसूरत हैवी जरी वर्क लहंगे के साथ डीप कटआउट ब्लाउज वियर किया है

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड ब्लैक स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन में कियारा आडवाणी बेहद ग्सैमरस नजर आ रही हैं। आप भी इस लुक को रिक्रिएट करें। साथ ही उन्होंने इसके साथ ब्लैक नेकलेस भी कैरी किया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

कियारा ने ग्रीन साड़ी के साथ मैचिंग प्रिंटेड प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना है। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे। आप भी अपनी साड़ी के साथ उनके इस लुक को फॉलो कर सकते हैं।

Image credits: Instagram@Kiaraadvani
Hindi

हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

कियारा आडवाणी खूबसूरत साड़ी के साथ हैवी र्क ब्रालेट ब्लाउज वियर किया है। जो बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा। किसी भी शादी पार्टी में स्टालिश लुक पाने के लिए उनके लुक को जरूर कॉपी करें।

Image credits: instagram

दामाद जी को करना है खुश, दें Shah Rukh khan जैसी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी

Met Gala में पंजाबी ठाठ! SRK नहीं असली बादशाह बनें Diljit Dosanjh

अनन्या पांडे के Western Outfits हैं सुपर ग्लैम, देगा मॉडल लुक

Mother's Day पर साड़ी बहुत किया गिफ्ट, अब दें 7 Red रेडीमेड ब्लाउज