Hindi

Mother's Day पर साड़ी बहुत किया गिफ्ट, अब दें 7 Red रेडीमेड ब्लाउज

Hindi

सीक्वेंस वर्क रेड पफ स्लीव्स ब्लाउज

इस बार मदर्स डे 11 मई को मनाया जाने वाला है। इस बार मां को साड़ी संग रेड कलर का ब्लाउज गिफ्ट कर सकती हैं। मिसमैच के ट्रेंड में वो भी रंग जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बैक कीहोल रेडीमेड ब्लाउज

मां को ब्लाउज सिलवाने के झंझट से ऊबारने के लिए आप एंब्रॉयडरी वर्क रेडीमेड ब्लाउज गिफ्ट कर सकती हैं। बैक कीहोल ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में हैं आप कुछ इस पैटर्न का डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर प्रिटेंड ब्लाउज डिजाइन

अगर आपकी मॉम ऑफिस गोइंग या फिर टीचर हैं तो प्रिटेंड कॉलर ब्लाउज गिफ्ट कर सकती हैं। ये किसी भी साड़ी के साथ क्लासिक लगेगा। 1000 रुपए के अंदर सेम पैटर्न का ब्लाउज मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड वी नेक ब्लाउज विद गोल्डन जरी वर्क

रेडी मेड ब्लाउज का यह डिजाइन भी काफी प्यारा है। रेड कलर के ब्लाउज का नेकलाइन V दिया गया है। इसके ऊपर से ब्लैक पट्टी लगाकर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेक मैरुन ब्लाउज विद बनारसी बॉर्डर

मैरुन कलर का यह ब्लाउज डिजाइन भी काफी प्यारा है। ब्लाउज के बॉर्डर पर ग्रीन बनारसी लेस लगाया गया है। इसके साथ ही गले पर पैपिन की डिटेलिंग दी गई है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक रेड ब्लाउज

हैवी वर्क से सजे हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी और लहंगा दोनों पर परफेक्ट लगता है। अगर मॉम स्लीवलेस पैटर्न में ब्लाउज पहनती हैं तो सेम पैटर्न का डिजाइन उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेडीमेड ब्लाउज की कीमत

मार्केट में रेडीमेड ब्लाउज के शानदार डिजाइन मिलने लगे हैं। आप 300-3000 हजार तक के ब्लाउज ऑनलाइन या ऑफ लाइन मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest

ईशा अंबानी के 5 Met Gala हेयरस्टाइल Look, कौन-सा लगा आपको गॉर्जियस?

फैशन+स्टाइल एक साथ ! बनवाएं 7 Unique Blouse Sleeve Design

सिंपल सूट को भी बना सकती है फैशनेबल, बस बनवाएं ये Puff Sleeves डिजाइन!

Silk Saree का प्यार+मां की मुस्कान, मदर्स डे पर दें Kajal जैसी साड़ी