Silk Saree का प्यार+मां की मुस्कान, मदर्स डे पर दें Kajal जैसी साड़ी
Other Lifestyle May 06 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
Mother's Day पर गिफ्ट करें साड़ी
Mother's Day Gift Idea समझ नहीं आ रही है तो सिंपल और स्टाइल पैटर्न पर काजल अग्रवाल की सिल्क साड़ी कलेक्शन देखें। जिसे पहन मां बहुत खूबसूरत लगेंगी। साथ ही ये 2k तक मिल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सिल्क गोल्डन साड़ी
मम्मी को वाइब्रेंट कलर पसंद नहीं है तो सिल्क पैटर्न पर ऐसी गोल्डन साड़ी बढ़िया रहेगी। साड़ी में हल्का बॉर्डर वर्क है। काजल ने वाइब्रेंट कंट्रास्ट पिंक ब्लाउज संग लुक कंप्लीट किया।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी
रेड साड़ी मम्मी की पसंदीदा होती है। अगर ज्यादा बजट नहीं है तो 1500-2000 के अंदर जॉर्जेट सिल्क साड़ी पर इसे चुनें। काजाल ने चौड़े बॉर्डर पर इसे चुना है। पार्टी फंक्शन में खिलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
कांजीवरम सिल्क साड़ी
पैसों की टेंशन नहीं है तो कुछ अलग ट्राई करते हुए आप कांजीवरम सिल्क साड़ी चुनें। ये आपको प्योर और जॉर्जेट-कॉटन मिक्स फैब्रिक पर भी मिल जाएगी। जिसे बजट के अकॉर्डिंग खरीदा जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
शिफॉन बनारसी सिल्क साड़ी
लहरिया बॉर्डर पर शिफॉन बनारसी सिल्क साड़ी में काजल अग्रवा ल का नूर देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट लुक कैरी करते हुए रेड ब्लाउज और चोकर नेकलेस चुना। जो शानदार है।
Image credits: Social Media
Hindi
पटोला सिल्क साड़ी
फेमस पटोला साड़ी सिल्क पहन मम्मी सच में पटोला लगेंगी। ये बहुत रॉयल लगती है। इस साड़ी में डबल इकत बुनाई के साथ जटिल कढ़ाई होती है। हालांकि ये अन्य साड़ियों के मुकाबले महंगी होती है।