ईशा अंबानी ने एक बार फिर से मेट गाला में अपने लुक से लोगों को हैरान कर दिया। ‘Tailored for You’ थीम पर उन्होंने ड्रेस पहनी थीं।
Image credits: anaitashroffadajania/instagram
Hindi
अनामिका खन्ना का कस्टम आउटफिट
ईशा अंबानी ने मेट गाला में डिजाइनर अनामिका खन्ना का स्पेशल कस्टम आउटफिट पहना था। जिसकी कढ़ाई पर 20,000 घंटे लगे। कढ़ाई इंडियन ट्रेडिशन और मॉडर्न एलिमेंट्स का खूबसूरत फ्यूजन था।
Image credits: anaitashroffadajania/instagram
Hindi
ईशा का व्हाइट कॉर्सेट-पैंट्स लुक
नीता अंबानी की लाडली ने व्हाइट एम्ब्रॉयडर्ड कॉर्सेट, ब्लैक टेलर्ड पैंट्स पहना था। इसके साथ व्हाइट केप ड्रेस में एड किया था। व्हाइट हैट से लुक कंप्लीट करती दिखी थीं।
Image credits: anaitashroffadajania/instagram
Hindi
डायमंड ज्वेलरी से जोड़ा फ्यूजन ड्रेस
ईशा ने ड्रेस के साथ कोई इयररिंग्स नहीं पहनी थी, लेकिन कई लेयर्ड में डायमंड नेकलेस और रिंग्स के जरिए स्टाइल को कंप्लीट किया।
Image credits: anaitashroffadajania/instagram
Hindi
बनाया ट्रेडिशनल चोटी और ऐड किया सिल्वर क्लिप
ईशा ने ट्रेडिशनल चोटी बांधी थी और इसके साथ दो सिल्वर क्लिप लगाया था। जो उनके पूरे लुक को रॉयल फिनिशिंग टच दे रही थी।
Image credits: anaitashroffadajania/instagram
Hindi
सॉफ्ट मेकअप
ईशा ने ड्रेस लुक को पूरा करने के लिए सॉफ्ट मेकअप किया था। स्मोकी आइज और लाइट ब्राउन लिपस्टिक लगाया था। नेलपॉलीस में मेटगाला का थीम नजर आया।
Image credits: anaitashroffadajania/instagram
Hindi
मेटगाला में ईशा ने बॉलीवुड डीवा को किया फेल
हमेशा की तरह मुकेश अंबानी की लाडली ने बता दिया कि वो भले ही बिजनेसवुमन हैं, लेकिन स्टाइल में किसी भी एक्ट्रेस या मॉडल से कम नहीं हैं।