Hindi

Daily Wear में भी लगें टिप-टॉप, गर्मीभर पहनें 6 Patiala Salwar Suit

Hindi

प्रिंटेड पटियाला सूट सेट

आप चाहे तो इस तरह का प्रिंटेड पटियाला सलवार-सूट अपने हिसाब से किसी भी बुटीक से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। ये डैली वियर के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल सादा फ्लोरल पटियाला सूट

प्लेन पटियाला और दुपट्टा के साथ आप प्रिंटेड कुर्ता सेट भी चुन सकती हैं। इस तरह का सिंपल सादा फ्लोरल पटियाला सूट आपको एकदम देसी पंजाबन देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट दुपट्टा कट स्लीव पटियाला सूट

सेट दुपट्टे के ऑप्शन के लिए आप इस तरह का कट स्लीव पटियाला सूट डिजाइन भी आजमा सकती हैं। कहीं आने-जाने और छोटी पार्टीज के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस हैं।

Image credits: social media
Hindi

वी वर्क पटियाला सलवार-सूट

अगर आप हैवी वर्क स्टाइल करना पसंद करती हैं तो इस तरह के हैवी वर्क पटियाला सलवार-सूट पहनें। इस तरह का पटियाला सलवार-सूट आपको मार्केट में करीब 1000-1500 में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सितारा वर्क पटियाला सूट

इस तरह का सितारा वर्क पटियाला सूट पहनने पर आपका लुक उभर कर दिखाई देगा। इस तरह का पटियाला सूट आपको मार्केट में करीब 800 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी पटियाला सूट सेट

इस तरह का बनारसी पटियाला सूट सेट आप चाहे तो किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के सलवार-कमीज के साथ कोशिश करें कि आप ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें।

Image credits: Pinterest

ब्लू जींस संग चुनें 5 शर्ट-टी शर्ट, कहेंगे सब कॉलेज की कैटरीना कैफ!

Go Glam लगें गर्ल्स, बदल-बदल पहनें ₹500 के Shorts Co-ord Set

7 Floral Print Blouse पहन, प्लेन-सिंपल साड़ी को दें रॉयल और डैशिंग लुक

न बिछिया न पायल, Foot Mehndi के इन 7 डिजाइन से बढ़ाएं पांव की खूबसूरती