Go Glam लगेंगी गर्ल्स, बदल-बदल पहनें 500Rs Shorts Co-ord Set
Other Lifestyle May 05 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
प्लेन कॉटन ब्लेंड शॉर्ट सेट
समर में हॉट और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए ये प्लेन कॉटन ब्लेंड शॉर्ट को-आर्ड सेट परफेक्ट है। ऐसे शर्ट विद शॉर्ट आपको 500 के बजट में ऑनलाइन खूब मिल जाएंगे। इसे आप खुलकर ट्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्राइप्ड लाइनिंग शॉर्ट को-आर्ड
लिनन फैब्रिक में बजट फ्रेंडली ऐसे कई स्ट्राइप्ड लाइनिंग शॉर्ट को-आर्ड आपको अंडर-500 में मिल जाएंगे। इसे आप स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ओपन स्टाइल में भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड शर्ट एंड शॉर्ट को-आर्ड सेट
ब्लैक एंड वाइट कॉम्बो हर सीजन में अच्छा लगता है। स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप आउटिंग के लेकर मूवी डेट तक पर इस तरह का प्रिंटेड शर्ट एंड शॉर्ट को-आर्ड सेट पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
टाई एंड डाई प्रिंटेड को-आर्ड सेट
खिले हुए कलर में या वाइट बेस पर आपको इस तरह के कई टाई एंड डाई प्रिंटेड को-आर्ड सेट मार्केट में मिल जाएंगे। इसमें शॉफ्ट मुलमुल की हाई डिमांड है। जिसकी वजह से ये बहुत कंफर्ट देते है।
Image credits: social media
Hindi
एवरग्रीन फ्लोरल प्रिंट को-आर्ड सेट
प्रिंटेड को-आर्ड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। आप एवरग्रीन फ्लोरल प्रिंट को-आर्ड सेट भी ऑप्शन में रख सकती हैं। इसे पहनकर आपको एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
रॉयल लुक देगा ब्लैक को-आर्ड सेट
एकदम डिजाइनर लुक चाहिए तो आपको सिंगल कलर में ब्लैक को-आर्ड सेट पहनना चाहिए। इसे आप शॉर्ट के साथ जब वियर करेंगी तो ये आपको बहुत सेसी लुक देगा।