Hindi

न बिछिया न पायल, Foot Mehndi के इन 7 डिजाइन से बढ़ाएं पांव की खूबसूरती

Hindi

लोटस पैटर्न मेहंदी डिजाइन

लोटस डिजाइन में मेहंदी पैटर्न 3ड डी लुक में है। मेहंदी की ये डिजाइन मिनिमल और प्यारी लग रही है। पांव की सुंदरता बढ़ाने के लिए आप इसे शादी में लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल टिक्की मेहंदी

हैवी डिजाइन लगाना नहीं पसंद तो आप इस तरह गोल टिक्की डिजाइन लगाकर पांव की सुंदरता बढ़ा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी डिजाइन का चलन गया नहीं है, ये डिजाइन आपके पांव के लुक को पुरा चेंज कर देगी। दिखने में सुंदर लगाने में सरल ये डिजाइन पांव में लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3 डी मेहंदी पैटर्न

3 डी मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सुंदर और सिंपल सोबर और पांव में रचने के बाद बहुत खूबसूरत लगेगी। ये डिजाइन आपके उंगली और पांव की सुंदरता बढ़ाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

ब्राइडल मेहंदी की ये डिजाइन न्यूली वेडेड ब्राइड या फिर ब्राइड टू के लिए परफेक्ट है। ये डिजाइन आपके पांव में खूब जचेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनिमल मेहंदी डिजाइन

पांव में हैवी डिजाइन बनाना नहीं पसंद तो आप इस तरह खूबसूरत मिनिमल डिजाइन भी अपने पांव में बनवा सकते हैं, ये डिजाइन बनाने में बहुत आसान है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल मेहंदी डिजाइन

सिंपल मेहंदी की ये डिजाइन दिखने में सुंदर और बनाने में सरल है। मेहंदी के इश डिजाइन को कोई भी बना सकता है और यह गोरे पांव पर खूब जचेगा।

Image credits: pinterest

Sania Mirza के 5 ट्रेडिशनल सूट, मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहनें

मदर्स डे पर मम्मी के किचन को बनाएं मॉडर्न, गिफ्ट करें 8 Kitchen Essential

पतलेपन का नहीं मिलेगा ताना! साड़ी संग चुनें Medha Shankr से 6 ब्लाउज

घर के वंश का रखें यूनिक और Trendy Names, नाम पुकारते ही दिल होगा खुश