Hindi

पतलेपन का नहीं मिलेगा ताना! साड़ी संग चुनें Medha Shankr से 6 ब्लाउज

Hindi

लेस नेकलाइन स्ट्रेप ब्लाउज

अगर आप भी मेधा शंकर जैसी स्लिम हैं तो ब्लाउज कैरी करते समय कुछ सावधानी रखें। आप मेधा शंकर जैसे अलमारी में लेस वाला स्ट्रेप ब्लाउज रखेंगी तो ये कई साड़ियों में काम आ जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

डबल स्ट्रेप एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर आप ऑर्गेंजा लाइट फैब्रिक साड़ी पहन रही हैं तो साथ में एंब्रॉयडरी स्क्वायर नेक वाला ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज दिखने में खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आप चाहे तो स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। ये ब्लाउज थोड़े रिवीलिंग होते हैं और लहंगे के साथ भी पहने जा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

आजकल प्लंजिंग नेकलाइन का खूब चलन बढ़ गया है। आप कॉटन की सिंपल साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन वी शेप ब्लाउज

अगर आपको डिजाइनर ब्लाउज नहीं चाहिए तो कॉटन के सिंपल से ब्लाउज बना के रख लीजिए। ब्लाउज में नेकलाइन यू या फिर वी शेप रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रेप ब्रालेट ब्लाउज

अगर फैशन क्वीन हैं तो नूडल स्ट्रेप वाले ब्लाउज भी ट्राई करके देखें। ये खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देते हैं।

Image credits: Instagram

घर के वंश का रखें यूनिक और Trendy Names, नाम पुकारते ही दिल होगा खुश

अंगरखा Cotton Suit से दिखाएं स्टाइल ! चेक करें Latest Design

पैरों पर दिखेगी फूलों की बहार, बीच वेकेशन पर पहनें Floral Chappal Design

Nail Day 2025: Wedding के लिए 6 नेल आर्ट, मुंडे मांगेंगे हाथ!