पैरों पर दिखेगी फूलों की बहार, बीच वेकेशन पर पहनें Floral Chappal
Other Lifestyle May 05 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
गोवा वाले बीच पर पहनें फ्लोरल चप्पल
अगर आप गर्मियों में बीच वेकेशन पर कहीं जा रही हैं, तो आप इस तरह का क्रोशिया वर्क किया हुआ फुटवियर चुन सकती हैं। जिसमें रेड कलर का रोज फ्लावर बना हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रांसपेरेंट फ्लोरल डिजाइन चप्पल
आप अपनी किसी पुरानी चप्पल पर येलो कलर का रिबन लगाकर टिशू से शेडेड फ्लावर बनाकर इसे बीच में स्टिक भी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल स्लाइडर्स चप्पल
समर में इस तरह की स्लाइडर्स चप्पल बहुत ही ट्रेंडी लगेंगी। जिसमें पिंक और व्हाइट कलर के दो फ्लावर बीच में दिए हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्मॉल फ्लोरल डिजाइन चप्पल
अगर आपके पास स्ट्रैपी फ्लैट चप्पल हैं, तो आप उसके ऊपर इस तरह से व्हाइट और येलो कलर के छोटे-छोटे फ्लावर्स कुछ दूरी पर स्टिक करके इसे एकदम ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल बो डिजाइन चप्पल
समर बीच वेकेशन में शॉर्ट्स या स्कर्ट के ऊपर आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट चप्पल चुन सकती हैं। जिसके ऊपर ग्रीन कलर के फैब्रिक से बो डिजाइन का फ्लावर बना हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जूट बेस फ्लोरल चप्पल
इस तरह की जूट बेस में फ्लोरल चप्पल आजकल खूब ट्रेंड में है। जिसमें ऊपर चौड़े से स्ट्रैप देकर एक व्हाइट कलर का बड़ा सा फ्लावर सेंटर में लगाया हुआ है।