Hindi

पैरों पर दिखेगी फूलों की बहार, बीच वेकेशन पर पहनें Floral Chappal

Hindi

गोवा वाले बीच पर पहनें फ्लोरल चप्पल

अगर आप गर्मियों में बीच वेकेशन पर कहीं जा रही हैं, तो आप इस तरह का क्रोशिया वर्क किया हुआ फुटवियर चुन सकती हैं। जिसमें रेड कलर का रोज फ्लावर बना हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट फ्लोरल डिजाइन चप्पल

आप अपनी किसी पुरानी चप्पल पर येलो कलर का रिबन लगाकर टिशू से शेडेड फ्लावर बनाकर इसे बीच में स्टिक भी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल स्लाइडर्स चप्पल

समर में इस तरह की स्लाइडर्स चप्पल बहुत ही ट्रेंडी लगेंगी। जिसमें पिंक और व्हाइट कलर के दो फ्लावर बीच में दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल फ्लोरल डिजाइन चप्पल

अगर आपके पास स्ट्रैपी फ्लैट चप्पल हैं, तो आप उसके ऊपर इस तरह से व्हाइट और येलो कलर के छोटे-छोटे फ्लावर्स कुछ दूरी पर स्टिक करके इसे एकदम ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल बो डिजाइन चप्पल

समर बीच वेकेशन में शॉर्ट्स या स्कर्ट के ऊपर आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट चप्पल चुन सकती हैं। जिसके ऊपर ग्रीन कलर के फैब्रिक से बो डिजाइन का फ्लावर बना हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जूट बेस फ्लोरल चप्पल

इस तरह की जूट बेस में फ्लोरल चप्पल आजकल खूब ट्रेंड में है। जिसमें ऊपर चौड़े से स्ट्रैप देकर एक व्हाइट कलर का बड़ा सा फ्लावर सेंटर में लगाया हुआ है।

Image credits: Pinterest

Nail Day 2025: Wedding के लिए 6 नेल आर्ट, मुंडे मांगेंगे हाथ!

Vat Savitri पर साड़ी से मैचिंग पहनें यूनिक Bangles, देखें 7 डिजाइन

सूती से नेट तक हल्के फैब्रिक में खरीदें, Sargun Mehta सी 6 फैंसी साड़ी

45 डिग्री की तपती दुपहरी में भी कूल लुक देगी पूजा हेगड़े सी 8 मॉडर्न ड्रेस